बाइक न्यूज़

अगले 2 साल में लॉन्च होंगे हीरो के ये 10 बाइक्स और स्कूटर्स

 

अपकमिंग हीरो बाइक्स और स्कूटर्स 2017, 2018

टू-व्हीलर सेगमेंट में पहले पायदान पर अपने कब्जे को जमाए रखने के लिए हीरो मोटोकॉर्प आने वाले 2 सालों में बाइक और स्कटूर की नई रेंज देश में उतारने की तैयारी में लगा है। हम आपको उन 10 बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो अगले 2 साल के अंदर भारतीय बाज़ार में लॉन्च होंगे –

1. Hero Xtreme 200S

हीरो जो बाइक्स लॉन्च करने वाली है उनमें सबसे ज्यादा इंतज़ार Hero Xtreme 200S का किया जा रहा है. इस बाइक को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. Hero Xtreme 200S कंपनी की भारत में पहली नेकेड स्पोर्टबाइक होगी. इस बाइक को साल 2017 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. बाइक में 200सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा. ये इंजन 18.4 बीएचपी का पावर और 17.2Nm का टॉर्क देगा. Hero Xtreme 200S को काफी स्टाइलिश बनाया गया है. बाइक में मोनो-मोनो हैलोजन हेडलाइट, ट्विन LED पायलट लाइट, LED टेललैंप, डुअल-टोन सीट और स्पोर्टी 17-इंच व्हील लगाया गया है. बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के अलावा एबीएस भी लगा है.

हीरो xtreme 200S

लॉन्च का अनुमानित समय – 2017 के अंत तक
अनुमानित कीमत – 90,000 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक

2. Hero XF3R

Hero XF3R को भी 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था. इस बाइक को एक बेहद अलग डिजाइन पर तैयार किया गया है. इस बाइक में हाई-परफॉर्मेंस इंजन लगाया गया है. बाइक में स्ट्रीट फाइटर स्टाइल हेडलैंप लगाया गया है. इसके अलावा बाइक में LED टेल लैंप, इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, ट्विन-पोर्ट एग्जहॉस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में 300 सीसी पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसे फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और डुअल मैप टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा.

हीरो xf3r

लॉन्च का अनुमानित समय – 2017 के अंत तक
अनुमानित कीमत – करीब 2 लाख रुपये

Pages: 1 2 3 4 5

Most Popular

To Top