बाइक न्यूज़

अगले 2 साल में लॉन्च होंगे हीरो के ये 10 बाइक्स और स्कूटर्स

3. New Hero Impulse

भारत की पहली ऑन-ऑफ रोड बाइक Hero Impulse को इसके इंजन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इस बाइक को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी Hero Impulse के नए मॉडल पर काम कर रही है. इस नई बाइक के लिए कंपनी Erik Buell Racing (EBR) के साथ मिलकर काम कर रही है. ये बाइक मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल होगी. नई Hero Impulse में 200 सीसी या 250 सीसी का इंजन लगा होगा. 200 सीसी इंजन 23 बीएचपी का पावर देगा वहीं 250 सीसी का इंजन 30 बीएचपी का पावर देगा.

लॉन्च का अनुमानित समय – 2017-2018
अनुमानित कीमत – 90,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक

4. Hero HX250R

Hero HX250R की पहली झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिली थी. इस बाइक को कंपनी के नीमराना प्लांट में तैयार किया जाएगा. इस बाइक को भी हीरो Erik Buell Racing AVL के साथ मिलकर तैयार कर रही है. Hero HX250R में डुअल-राइडिंग मोड (City and Sports) दिया जाएगा. इस बाइक का मुकाबला केटीएम आरसी390, होंडा सीबीआर 250आर, यामाहा आर3 और कावासाकी निंजा 300 से होगा.

हीरो hx250r

Hero HX250R में 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 31 बीएचपी का पावर और 27Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन और मल्टी-प्लेटेड वेट क्लच से लैस किया जाएगा. बाइक में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगा होगा. बाइक में कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया जाएगा वहीं एबीएस को ऑप्शनल रखा जाएगा.

लॉन्च का अनुमानित समय – 2017 तक
अनुमानित कीमत – 1.5 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक

Pages: 1 2 3 4 5

Most Popular

To Top