बाइक न्यूज़

अगले 2 साल में लॉन्च होंगे हीरो के ये 10 बाइक्स और स्कूटर्स

9. Hero Zir 150

Hero Zir 150 का भारत में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. ये एक स्पोर्टी मैक्सी-स्क्टूर है जिसे 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. Hero Zir 150 में 157 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन लगा होगा जो 13.9 बीएचपी का पावर और 12.7Nm का टॉर्क देगा.

हीरो ज़िर

इस स्कूटर में डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ डुअल प्रोजेक्टर लैंप, यूरोपियन स्टाइल स्टेप सीट, एलईडी विंकर और टेल लैंप लगाया गया है. इसके अलावा इसमें फ्लावर टाइप डिस्क प्लेट, डिजिटल एनालॉग कंसोल और इंटिग्रेटेड पिलियन हैंडल लगाया गया है।

लॉन्च का अनुमानित समय – 2017- 2018
अनुमानित कीमत – 75,000 रुपये के करीब

10. Hero Leap Hybrid Scooter

Hero Leap हाइब्रिड स्कूटर को 2012 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. Hero Leap Hybrid भारत में बनी देश का पहला इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर है. इस स्कूटर को 8kW PMAC मोटर और लिथियम इऑन बैटरी से लैस किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये अधिकतम 60Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.

हीरो लीप हाइब्रिड स्कूटी

इस स्कूटर को 124 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन से भी लैस किया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 340 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसमें 3-लीटर का फ्यूल टैक लगाया गया है.

लॉन्च का अनुमानित समय – 2018
अनुमानित कीमत – 75,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये तक

Pages: 1 2 3 4 5

Most Popular

To Top