कार न्यूज़

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर ग्राहकों को आ रही है पसंद, अब तक मिली 6,000 से ज्यादा बुकिंग

New Toyota Fortuner 2016

कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस एसयूवी को 6,200 लोगों ने बुक किया है और करीब 16,000 लोगों ने इस एसयूवी के बारे में पूछताछ की है।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी पिछले मॉडल की तरह ही काफी पसंद किया जा रहा है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को लॉन्च होने के कुछ ही हफ्तों के भीतक 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस एसयूवी को 6,200 लोगों ने बुक किया है और करीब 16,000 लोगों ने इस एसयूवी के बारे में पूछताछ की है।

2016 टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 25.92 लाख रुपये से लेकर 27.61 लाख रुपये और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 27.52 लाख रुपये से लेकर 31.12 लाख रुपये तक रखी गई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर, ह्युंडई सैंटा फे और शेव्रोले ट्रेलब्लेज़र से होगा।

2016 टोयोटा फॉर्च्यूनर कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें 4×2 MT, 4×2 AT, 4×2 MT, 4×2 AT, 4×4 MT और 4×4 AT शामिल है। इस एसयूवी में 177 बीएचपी, 2.8-लीटर GD डीज़ल और 2.7-लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। एसयूवी के टॉप-एंड डीज़ल वेरिएंट में 4WD का ऑप्शन दिया गया है और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को सभी वेरिएंट में ऑप्शनल रखा गया है।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को कंपनी के TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को भी तैयार किया है। फ्यूल एफिशिएंसी, परफॉर्मेंस और सेफ्टी के लिहाज़ से नई फॉर्च्यूनर को पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाया गया है। कार की स्टाइलिंग, केबिन, इंटीरियर क्वालिटी पर भी काफी काम किया गया है और इसे बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर

अगर आप नई Toyota Fortuner को ख़रीदने का मन बना रहे है, जानिये इससे जुड़ी कुछ अहम बातें –

New Toyota Fortuner 2016 की क़ीमत 

4×2 पेट्रोल मैन्युअल  – 25.92 लाख
4×2 पेट्रोल ऑटोमेटिक – 27.61 लाख
4×2 डीज़ल मैन्युअल – 27.52 लाख
4×2 डीज़ल ऑटोमेटिक – 29.14 लाख
4×4 डीज़ल मैन्युअल – 30.05 लाख
4×4 डीज़ल ऑटोमेटिक – 31.12 लाख

New Toyota Fortuner 2016 का माइलेज

टोयोटा के मुताबिक़ नई फॉर्च्यूनर के GD डीजल इंजन पुराने KD इंजन से तक़रीबन 10 प्रतिशत ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट हैं. इंजन के साथ, फॉर्च्यूनर का लाइट प्लेटफार्म भी इसे ज्यादा माइलेज निकालने में मदद करता है। जहाँ फॉर्च्यूनर का पेट्रोल मॉडल 10kmpl की माइलेज देता है, डीज़ल ऑटोमेटिक 12.9 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल मैन्युअल 14.24 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है।

New Toyota Fortuner 2016 रियर साइड

New Toyota Fortuner 2016 के स्पेसिफिकेशन्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया मॉडल 2 नए इंजनों के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। ये वही 2.8-लीटर डीज़ल और 2.7-लीटर पेट्रोल पॉवरट्रेन्स हैं जो नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के साथ ऑफर किये गए हैं। न्यू Toyota Fortuner 2016 का 2.8-लीटर डीज़ल इंजन 177bhp और 450Nm की आउटपुट ऑफर करता है। वहीं 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 166bhp और 245Nm है।

आपको बता दें की फॉर्च्यूनर का 2016 मॉडल कंपनी के नये प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो अच्छे माइलेज के साथ इसे और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। FIRM ((Frame with Integrated Rigidity Mechanism) टेक्नोलॉजी की बदौलत, नये मॉडल का फ्रंट और साइड इम्पैक्ट स्ट्रक्चर और ज्यादा मज़बूत किया गया है। इसके साथ ही यह कार की हैंडलिंग और राइड क़्वालिटी भी बेहतर करता है।

New Toyota Fortuner 2016 – डिज़ाइन 

फॉर्च्यूनर के पुराने मॉडल के मुक़ाबले, नया मॉडल काफी स्पोर्टी और स्लीक नज़र आता है। SUV के फ्रंट में एक स्लिम ट्विन-स्लेट ग्रिल, LED एलिमेंट्स के साथ ड्यूल प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर्स के साथ नया फ्रंट बम्पर, नया बोनट और क्रोम हाउसिंग के साथ फोग लैम्प्स आदि कई बदलाव किये गए हैं।

नई टोयोटा Fortuner

वहीँ गाड़ी का रियर प्रोफाइल भी नई विंडस्क्रीन, LED एलिमेंट्स के साथ टेललैम्प क्लस्टर्स और नए बम्पर्स के साथ काफ़ी कुछ अलग नज़र आता है। हालाँकि 2016 फॉर्च्यूनर के साइड प्रोफाइल और पुराने मॉडल में  कुछ समानताएँ हैं, नई करैक्टर लाइन्स, नये 18-इंच के एलाय व्हील्स और अलग विंग मिरर्स इसे फ्रेश लुक देते हैं।

New Toyota Fortuner 2016 के डाइमेंशन्स 

डाइमेंशन्स के मामले में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर पुराने मॉडल से थोड़ी बड़ी है। नया मॉडल 4795 मिलीमीटर लंबा, 1855 मिलीमीटर चौड़ा और 1835 मिलीमीटर ऊँचा है। गाड़ी का व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस क्रमशः 2745 मिलीमीटर और 225 मिलीमीटर है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 80 लीटर रखी गयी है।

New Toyota Fortuner 2016 के कलर ऑप्शन्स 

ग्लोबल मॉडल की तरह, भारत में लॉन्च हो रहे नये फॉर्च्यूनर के मॉडल को कुल 7 शेड्स में उपलब्ध करवाया जायेगा – ग्लेशियर वाइट, सिल्वर स्काई, एक्लिप्स ब्लैक, क्रिस्टल पर्ल, ग्रेफाइट, फैंटम ब्राउन और नेब्यूला ब्लू।

नई Toyota Fortuner के कुछ ख़ास फ़ीचर्स

– 7 एयरबैग्स
– एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम
– इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
– ब्रेक असिस्ट
– ट्रेलर स्वे कंट्रोल
– ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
– इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
– हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
– LED के साथ ड्यूल प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स
– ट्विन स्लेट क्रोम ग्रिल
– लेदर सीट्स
– टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Most Popular

To Top