बाइक न्यूज़

अगले 2 साल में लॉन्च होंगे हीरो के ये 10 बाइक्स और स्कूटर्स

7. New Hero Dawn (100 & 125)

हीरो मोटोकॉर्प अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक CD Dawn (100सीसी और 125सीसी वर्जन) के न्यू-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अपडेटेड Dawn 100 और 125 में नया स्टेप पिलियन, अतिरिक्त फुटरेस्ट, नया स्टाइलिश स्पीडोमीटर, नया कैरियर और आरामदायक सीट लगाया जाएगा. इसके अलावा बाइक में नया बॉडी ग्राफिक्स लगाया जाएगा. बाइक की परफॉर्मेंस को भी पहले से बेहतर बनाया जाएगा.

नई हीरो Dawn

Hero Dawn के 100 सीसी वर्जन में 97.02 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है वही इसके 125 सीसी वर्जन में 124.7सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है. खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही इस बाइक के 150सीसी वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

लॉन्च का अनुमानित समय- 2017
अनुमानित कीमत – 45,000 रुपये से लेकर 52,000 रुपये तक

8. Hero Dute-E

बाइक्स के अलावा हीरो जल्द ही नए स्कूटर्स भी लॉन्च करने जा रही है. स्कूटर की लिस्ट में पहला नाम Hero Dute-E का है. इस स्कूटर को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है. Hero Dute-E को कंपनी के जल्द लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Leap के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस स्कूटर में एक 5 KW/14 Nm इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा जो 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 6.5 सेकेंड में पकड़ लेगा. एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद ये स्कूटर 65 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा.

हीरो Duet E

लॉन्च का अनुमानित समय – 2017- 2018
अनुमानित कीमत – 60,000 रुपये

Pages: 1 2 3 4 5

Most Popular

To Top