बाइक न्यूज़

अगले 2 साल में लॉन्च होंगे हीरो के ये 10 बाइक्स और स्कूटर्स

5. Hero Hastur

परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में कंपनी जल्द ही Hero Hastur लेकर आ रही है. इस बाइक को 2017-2018 में लॉन्च किया जाएगा. इस बाइक का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है. Hero Hastur के कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी. इस बाइक का मुकाबला Honda CB500F, Triumph Street Triple और Kawasaki ER-6n से होगा. इस बाइक में दो प्रोजेक्टर लैंप, वेलवेट फिनिश सीट और फ्लैट हैंडलबार लगाया गया है.

हीरो हस्तुर

इस परफॉर्मेंस बाइक में 620 सीसी, पैरालल ट्विन, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 78 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन को 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से लैस किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3.8 सेकेंड में पकड़ लेती है और बाइक की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

लॉन्च का अनुमानित समय – 2017- 2018
अनुमानित कीमत – 4 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक

6. New Hero Super Splendor iSmart

इस लिस्ट में नई Hero Super Splendor iSmart का भी नाम है. Hero Super Splendor iSmart में नया फ्यूल टैंक, सिग्नेचर हीरो बैज, साइड पैनल, स्प्लिट ग्रैब रेल, नया टेल-पीस और नया थ्री-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जाएगा. बाइक में 125 सीसी इंजन लगा होगा जो 9 बीएचपी का पावर और 10.35Nm का टॉर्क देगा.

हीरो सुपर स्प्लेंडर ismart 125cc

लॉन्च का अनुमानित समय – 2017
अनुमानित कीमत – 57,000 रुपये से लेकर 59,000 रुपये तक

Pages: 1 2 3 4 5

Most Popular

To Top