कार न्यूज़

मारुति बलेनो और हुंडई i20 को चुनौती देगी टाटा X451 प्रीमियम हैचबैक

Tata Premium Hatchback

टाटा X451 का स्पोर्टी लुक टाटा नेक्सन के तर्ज पर तैयार किया गया है।

टाटा जल्द ही भारतीय कार बज़ार में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी लंबे समय से इस पर काम कर रही है और इस कार का कोडनेम X451 है । माना जा रहा है यह कार 2019 के शुरुआत में ही लॉन्च कर दी जाएगी। लॉन्च होने के बाद यह कार मजबूत पकड़ बना चुकीं प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो, हुंडई i20, होंडा जैज और फॉक्सवैगन पोलो जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। यह कार कंपनी ने नए फ्लेक्सिबल मॉडयूलर प्लेटफॉर्म (AMP) पर बेस्ड है। आपको बता दें कि फ्लेक्सिबल मॉडयूलर प्लेटफॉर्म पहला मॉडल है जो प्रीमियम हैचबैक पर बेस्ड है।

टाटा X451 का स्पोर्टी लुक टाटा नेक्सन के तर्ज पर तैयार किया गया है। फीचर्स के तौर पर कार के फ्रंट को आक्रामक लुक देने के लिए स्टाइलिश एलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स दिए जाएंगे। कार के केबिन को हाई टेक बनाया गया है जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3 स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। जानें – टाटा टिगोर XM वेरिएंट की कीमत और फ़ीचर्स 

आपको बता दें कि प्लेटफॉर्म (AMP) कंपनी की दो अलग कारों के बीच कंपोनेंटस शेयर करने में मदद कर सकता है। प्रीमियम हैचबैक X451 को टियागो के उपर पोजिशन किया जाएगा। यह टाटा बोल्ट की रिप्लेसमेंट भी कर सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अपनी इस प्रीमियम हैबचैक कार को टाटा मोटर्स 2018 दिल्ली आॅटो एक्सपो में पेश कर सकती है जो कि फरवरी में होने वाला है। पढ़े – 7-सीट के साथ लॉन्च होगी टाटा Q501 SUV

इस सेग्मेंट में इस वक्त हुंडई i10 और मारुति स्विफ्ट ने बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। और यह दोनों गाड़ियां हर महीने 10,000 से ज्यादा बिक रही हैं। ऐसे में टाटा अपनी प्रीमियम हैचबैक को उतारकर कई ब्रैंड्स के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

Most Popular

To Top