कार न्यूज़

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया टिगोर का XM वेरिएंट, कीमत 4.99 लाख रुपये

टाटा टिगोर XM

टाटा टिगोर XM वैरिएंट की कीमत 4.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

टाटा मोटर्स ने नई मिड लेवल टिगोर का नया वेरिएंट XM लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने टिगोर रेंज में XE और XT वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है, टाटा टिगोर XM की कीमत 4.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में मिलेगी। टिगोर XM की डिलीवरी 15 सितंबर से शुरू होगी। टिगोर XE पेट्रोल की तुलना में XM पेट्रोल करीब 41,000 रूपए और XT पेट्रोल की तुलना में करीब 30,000 रूपए सस्ती है। इतना ही अंतर डीज़ल वेरिएंट के बीच भी है। देखें – टाटा की लैंड रोवर डिस्कवरी बेस्ड SUV की तस्वीरें 

टाटा टिगोर XM की कीमत

मॉडल  एक्स-शोरूम, दिल्ली
XM पेट्रोल 4.99 लाख रूपए
XM डीज़ल 5.81 लाख रूपए

टाटा मोटर्स के प्रमुख (मार्केटिंग, पीवीबीयू) विवेक श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हम लगातार हर खंड में अपने वाहन उतार रहे हैं और टिगोर एक्सएम इस उभरते खंड के लिए हमारा जवाब है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परिवर्तनकारी रणनीति के तहत हम अपनी बाजार हिस्सेदारी सुधारने के लिए तेजी से अपने उत्पाद बाजार में उतार रहे हैं।’’ जानें – टाटा नेक्सॉन से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

टाटा टिगोर फोटो गैलरी 

टाटा टिगोर XM के फीचर्स
टिगोर XM में XE वेरिएंट वाले फीचर के अलावा भी कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो इसे कई मामलों में खास बनाते हैं। इसमें हारमन का नॉन-टेक इंफोटेंमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एप कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। इसके साथ ही 4-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, ऑल पावर विंडो,स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक,फॉलो-मी-होम लैंप्स,फुल व्हील कवर, एलईडी फ्यूल गैज, इंटीरियर लैंप्स, थिएटर डिमिंग के साथ,14 इंच के स्टील व्हील, 175/65 क्रॉस सेक्शन टायर भी दिया गया है। जानें – कब लॉन्च होगा टाटा नेक्सन का AMT मॉडल

टाटा टिगोर XM का इंजन
टिगोर XM में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन इंजन लगा है, इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। डीज़ल में 1.05 लीटर इंजन लगा है, इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

Most Popular

To Top