कार न्यूज़

2018 में 7-सीट के साथ लॉन्च होगी टाटा Q501 SUV

New Tata SUV

टाटा की नई Q501 SUV में 2.0-लीटर आॅयल बर्नर होगा जोकि फिएट से लिया जाएगा।

7-सीटर कार को भारत के औसतन परिवारों के लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है, क्योंकि यह एसयूवी बड़े ​परिवारों के लिए फिट होती है। आॅटो इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में 7 सीटर व्हीकल को लेकर काफी कॉम्पीटिशन बढ़ गया है और इसी के चलते आए—दिन आॅटो कंपनियां अपनी 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च करती रहती हैं।

अब 7 सीटर व्हीकल का मतलब सिर्फ ज्यादा जगह वाली कार नहीं रह गया है अब लोग उसके स्टाइल,लुक, आरामदायक और सुविधाएं भी देखने लगे हैं। इसी को देखते हुए अब टाटा मोटर ने भी अपनी Q501 एसयूवी को लॉन्च करने का प्लान किया है। खास बात यह है कि कंपनी इसे 5 और 7 सीटर कन्फिगरेशन के साथ बना रही है। देखें – टाटा की लैंड रोवर डिस्कवरी बेस्ड SUV की तस्वीरें 

SIAM एन्युअल कोन्कलेव दिल्ली में टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर Guenter Butschek ने कहा कि टाटा नेक्सन के लॉन्च के बाद कंपनी अपना सबसे बड़ा लॉन्च करेगी और वह लॉन्च होगा Q501 एसयूवी का। उन्होंने कहा कि नेक्सन का लॉन्च इस महीने के बाद होगा और कयास लगाए जा रहे हैं कि Q501 का लॉन्च कंपनी 2018 में कर सकती है। आपको बता दें कि Q501 Freelander 2 प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।  जानें – टाटा नेक्सॉन से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

कंपनी का कहना है कि इसे मिडसाइट एसयूवी के तौर पर पोजिशन किया जाएगा। बाजार में अपनी सेगमेंट की कारों के साथ यदि इसका मुकाबला होगा तो इसकी जीप कम्पास से कड़ी टक्कर होगी। इसके भी कंपोनेंट लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के साथ साझा किए जाएंगे। इंजन पावर की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर आॅयल बर्नर होगा जोकि फिएट से लिया जाएगा। इसकी पावर क्षमता भी जीप कम्पास जितनी ही होगी। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि जीप के साथ—साथ इसकी टक्कर टाटा फॉरचुनर और फोर्ड एंडेवेयर से भी हो सकती है।

Most Popular

To Top