कार न्यूज़

4 अक्टूबर, 2017 को लॉन्च होगी स्कोडा कोडियाक

Skoda Kodiaq India Price

स्कोडा कोडियाक 7-सीटर कार होगी और इसमें बैठने वालों के आराम का खासा ध्यान दिया जाएगा।

प्रसिद्व कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में ओक्टाविया आरएस को लॉन्च करके धूम मचा दी है । अब कंपनी फिर से अपनी एक बड़ी गाड़ी को लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। जानकारी के अनुसार कम्पनी अब भारत में अपनी एक पूर्ण आकार की एसयूवी को लांच करने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी 4 अक्टूबर, 2017 को भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी, कोडियाक को लॉन्च करेगी।

कोडियाक भारतीय बाजार में स्कोडा से पहली पूर्ण एसयूवी होगा। कोडियाक एसयूवी के फ्रंट प्रोफाइल में स्कोडा सिगनेचर ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डेयरी टाइम रनिंग लाइट शामिल हैं। साइड प्रोफाइल को एक प्रमुख आर्म लाइन मिलती है। इसके टेल लैंप भी काफी इंप्रेसिव है और शानदार लग रहे हैं। पढ़े – स्कोडा कोडियाक के RS वर्जन पर भी कर रही काम

फोटो गैलरी 

बता दें कि ओक्टेविया और वोक्सवैगन टिगुआन भी एक ही डीजल इंजन का इस्तेमाल करते हैं। इस एसयूवी को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। अंदर से कोडियाक एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। इसका मुकाबला टोयोटा फार्च्यूनर और फोर्ड एंडेवयेर से होगा। देखें – 2018 स्कोडा करोक की तस्वीरों और खूबियों की लिस्ट

कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 27-32 लाख रुपये के बीच लगाई जा रही है। यह एसयूवी 7 सीटर कार होगी और इसमें बैठने वालों के आराम का खासा ध्यान दिया जाएगा। गाड़ी के इंजन की बात करें तो कोडियाक एसयूवी मौजूदा 2-लीटर टीडीआई डीजल इंजन से 143 बीएचपी पर 320 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करने में सक्षम होगी। खबर है कि अभी लॉन्चिंग के वक्त पेट्रोल वैरिएंट को नहीं पेश किय़ा जाएगा। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी कोई खास जानकारी नहीं दे रही है।

Source

Most Popular

To Top