कार न्यूज़

2018 हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

2018 हुंडई एलीट i20

2018 हुंडई एलीट i20 की शुरुआती कीमत 5.5 लाख और अधिकतम कीमत 9.5 लाख हो सकती है.

भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हुंडई की एलीट i20 के नए वर्जन की कई दिनों से चर्चा चल रही थी और अब हुंडई की अपकमिंग कार i20 फेसलिफ्ट भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। भारत में i20 को 2014 में लॉन्च किया गया था और अब जो कार का नया वर्जन आने वाला है वह उसका अपडेटेड वर्जन होगा। पिछले साल हुंडई एलीट i20 को 2016 में भी हल्के अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया। 2018 हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट वर्जन अगले साल तक भारत में लॉन्च करेगी।

अब टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी कार में हुंडई ने कुछ बड़े अपडेट्स किए हैं। स्पोर्टी लुक के लिए इस कार के अगले और पिछले हिस्से को नया डिज़ाइन दिया गया है। इसका लुक कुछ अपडेटेड ग्रैंड i10 और एक्सेंट जैसा है। कार में बड़ी ग्रिल, शार्प एज और आकर्षक फ्रंट बंपर के साथ अपडेटेड हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं। इस कार में डेटाइम रनिंग हैडलैंप्स के साथ पिछले हिस्से में अपडेटेड एईडी टेक्नोलॉजी वाला टेललैंप दिया जा सकता है। कंपनी नई एलीट i20 फेसलिफ्ट के साथ नए फॉगलैंप्स वाला नया रियर बंपर दे सकती है। इस कार का मुकाबला फिएट की पुंटो कार से होगा। इस कार को डबल-टोन कलर और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स के साथ कंपनी ने बाजार में उतारा।

2018 हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट फ़ीचर्स 

फेसलिफ्ट एलीट आई-20 के केबिन में नई अपहोल्स्ट्री समेत कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिल सकता है। सुरक्षा के चलते इसमें सेफ्टी फीचर के लिए ABS और डयूल एयरबैग सभी वैरिएंट में उपब्ध होंगे। कंपनी इस कार में नए कलर्स और नए मटेरियल वाला इंटीरियर दे सकती है जो कार को और भी ज्यादा प्रिमियम टच देगा। जानें – Hyundai Carlino कॉम्पैक्ट एसयूवी से जुड़ी 6 अहम बातें 

2018 हुंडई एलीट i20 तस्वीरें 

2018 हुंडई एलीट i20 का इंजन

2018 फेसलिफ्ट एलीट आई-20 में 1.4 लीटर CRDi डीजल इंजन और 89 की ताकत के साथ  219.7Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद है। कंपनी शायद इसमें नया 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का आॅप्शन भी देने वाली है जो 120 hp पावर के साथ 172 Nm का टार्क जनरेट करेगा। यह इंजन यूरोप में उपलब्ध आई-20 में दिया गया है। पढ़े – न्यू जेनरेशन वरना हुंडई – लॉन्च डिटेल्स और पिक्चर्स 

2018 हुंडई एलीट i20 की कीमत

नए फीचर और डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाली नई एलीट i20 कार की शुरुआती कीमत 5.5 लाख और अधिकतम कीमत 9.5 लाख हो सकती है. ये सभी कीमत अलग अलग वैरिएंट के अनुसार बदलती जाएंगी.

2018 हुंडई एलीट i20 का माइलेज

नई एलीट i20 का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 18.6 किमी प्रति लीटर और डीजल वर्जन में 22.54 किमी प्रति लीटर होने की संभावना है.

Source

Most Popular

To Top