कार न्यूज़

होंडा जैज फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, अगले महीने होगा ग्लोबल डेब्यू

2018 होंडा जैज

2018 होंडा जैज हैचबैक बेहतरीन स्टायलिंग, कई नये फीचर्स से लैस होकर आ रही है।

2018 होंडा जैज के फेसलिफ्ट वर्जन को इसी साल पेश करने की तैयारी चल रही है। कंपनी इस कार का ग्लोबल डेब्यू अगले महीने यानी सितंबर में करने जा रही है। 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इस कार को होंडा पहली बार शोकेस करेगी। यह प्रीमियम हैचबैक बेहतरीन स्टायलिंग, कई नये फीचर्स से लैस होकर आ रही है। देखें – न्यू-जनरेशन होंडा अकॉर्ड की तस्वीरें और डिटेल्स 

2018 होंडा जैज फेसलिफ्ट का इंजन
130 bhp के साथ1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन वाली यह कार 18.52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। नया मोटर 6 स्पीड मैनुअल या रिवाइज्ड सीवीटी आॅटोमैटिक बॉक्स से लैस होगा। होंडा जैज के मौजूदा मॉडल में 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 102 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। अपडेटेड 2018 होंडा जैज नये 128 बीएचपी पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह कार यूरोपियन मार्केट में इस साल के अंत तक बिकने लगेगी। हालांकि, भारत में यह नई होंडा जैज फेसलिफ्ट अगले साल आयोजित होने वाले 2018 आॅटो एक्सपो में दस्तक दे सकती है। फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

2018 होंडा जैज फोटो गैलरी 

ऑटोमैटिक गियरबाक्स का दावा
होंडा का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक गियरबाक्स एक्सेलरेट करने पर और भी ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

होंडा जैज का एक्सटीरियर
नई 2018 होंडा जैज के एक्सटीरियर पर कंपनी ने काफी फोकस किया है। इसमें सॉलिग विंग फेस दिए है। साथ ही इसके आकर्षक फ्रंट बंपर इसको बेहतरीन लुक प्रदान करते है। होंडा ने नई जैज कार में ब्लैक फिनिश वाले ओवीआरएम, मल्टी-स्पोक अलॉय का इस्तेमाल किया है। पढ़े – होंडा सिविक करेगी भारतीय बाजार में वापसी

New 2018 Honda Jazz interior

2018 होंडा जैज के फीचर
कार के डायनैमिक वैरिअंट में पतला फ्रंट स्पिलटर, ट्रिपल स्ट्रैक डिफ्यूजर, एलईडी हेडलाइट्स, फ्रंट फॉग लैम्प्स, साइड सिल स्कर्ट्स, एक टेलगेट स्पॉयलर और ग्लॉस ब्लैक 185/55 R16 अलॉय वील्ज दिए जाएंगे। कार के भीतर लेदर स्ट्रैप्ड स्टीयरिंग वील और गियर नॉब होगा, जो कि नारंगी रंग की सिलाई के साथ आएंगे। पढ़े – पावरफुल नया होन्डा WR-V पेट्रोल वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च 

होंडा जैज में सेफ्टी फीचर
स्टैंडर्ड इक्विपमेंट में सिटी ब्रेक ऐक्टिविटी सेफ्टी सिस्टम, आॅटोमैटिक हेडलाइट्स और क्रूज कंट्रोल दिया जाएगा। जबकि इसके हायर वैरिअंट्स में फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, लेन डिपार्टमेंट वॉर्निंग, ट्रैफिक साइन रिकगनिशन, कीलेस एंट्री, 7 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक रिवर्सिंग कैमरा दिया जाएगा।

Most Popular

To Top