बाइक न्यूज़

BS IV रॉयल एनफील्ड हिमालयन की डिलीवरी हुई शुरू

2017 Royal Enfield Himalayan FI

BS IV रॉयल इनफील्ड ​हिमालयन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1, 60,500 रुपये है जबकि आॅन रोड इसकी कीमत 1, 83,737 रुपये है।

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन मॉडल बाइक को बीएस 4 नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। सरकारी अप्रूवल में देरी के चलते इस नई बाइक की डिलिवरी अप्रैल में शुरू नहीं हो सकी लेकिन अब बाइक की डिलीवरी शुरू हो गर्इ् है। कीमत की बात करें तो यह बाइक 1.83 लाख रुपये आॅन रोड दिल्ली है। यह बाइक मार्च 2016 में लॉन्च हुई थी। BS IV रॉयल इनफील्ड ​हिमालयन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1, 60,500 रुपये है जबकि आॅन रोड इसकी कीमत 1, 83,737 रुपये है।

कुछ ही दिनों पहले इस बाइक की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी जो बाजार में काफी वायरल हो गई थी। आपको बता दें कि इस बाइक का इंजन बीएस 4 के पैमानों के अनुरूप नहीं था इसलिए कंपनी ने इसे कुछ महीनों पहले बेचना बंद कर दिया था। देखें – रॉयल एनफील्ड की नई कस्टम बाइक्स की तस्वीरें 

आपको बता दें कि इस अपडेटेड बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा हुआ है। तस्वीरों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें हैंडलबार क्लैम्प में और फ्यूल लिड को छोड़कर इस बाइक में कोई खास विजुअल बदलाव नहीं देखा गया है। जानें – रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT750 से जुड़ी सभी बातें 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के इस अपडेटेड वर्जन में भी कंपनी ने 411 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 6,500 आरपीएमपर 24.5 बीएचपी की पावर और 4,250 आरपीएम पर 32 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने अपनी इस बाइक को तकनीक और फीचर के लिहाज से काफी मजबूत बनाया है और यह बाइक अपने सेगमेंट की बाकी बाइक्स पर अब भारी पड़ने वाली है।

Most Popular

To Top