Renault Bigster SUV Concept
ऑटो इंडस्ट्री

बाजार में बड़ी फैमिली के लिए लाॅन्च होंगी ये 11 SUV/MPV कैटेगरी की कारें

भारत जैसे संयुक्त परिवार मे रहने वाले देश में एसयूवी/एमपीवी कारों की सेल्स में एकाएक इजाफा हो रहा है। अपनी अफोर्डेबिलिटी, प्रैक्टिकैलिटी और स्पेस के दम पर ऐसी कारें काफी ज्यादा बिक रही है। ऐसे में 6/7 सीटर माॅडल्स की बात करें तो कई कार मैन्युफैक्चरर्स इस सेगमेंट के लिए अलग अलग प्राइस रेंज के नए नए माॅडल्स तैयार कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में कम से कम 11 तरह की 7 सीटर कारें लाॅन्च होने को तैयार है जिनकी पूरी डीटेल्स के साथ लिस्ट पर आगे आप डालिए एक नजरः

हुंडई स्टारगेजर

Hyundai Stargazer Price

हुंडई की नई स्टारगेजर एमपीवी का हाल ही में डेब्यू इंडोनेशिया में हुआ है। इस कार के भारत में लाॅन्च होने को लेकर तो कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, यदि ये यहां लाॅन्च हुई तो फिर ये किआ कारेंस और मारुति सुजुकी एक्सएल6 को कड़ी टक्कर देगी। इंडोनेशिया में नई हुंडई स्टारगेजर में 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन और इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और आईवीटी गियरबाॅक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। यहां क्लिक कर देखें ज्यादा डीटेल्स। 

मारुति 7-सीटर एसयूवी

Maruti 7-Seater SUV India

रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी 7 सीटर एसयूवी स्पेस में भी एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। कंपनी अर्टिगा वाले प्लेटफाॅर्म पर ये नई 7 सीटर कार तैयार करेगी। ये कंपनी की सबसे ज्यादा प्राइस वाली कार साबित होगी जिसमें 6 और 7 सीटर काॅन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

टोयोटा सी-सेगमेंट एमपीवी

टोयोटा और सुजुकी एक सी सेगमेंट की एमपीवी कार भारत में उतारने की प्लानिंग कर रहे हैं। प्राइस और साइज के हिसाब से इसे इनोवा क्रिस्टा और अर्टिगा के बीच पोजिशन किया जाएगा। ये कार मोनोकाॅक प्लेटफाॅर्म पर तैयार की जाएगी जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएगा। 

टोयोटा रुमियन एमपीवी

Toyota Rumion MPV

टोयोटा ने भारत में रुमियन नाम को ट्रेडमार्क कराया है। ये मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है। इस 7 सीटर एमपीवी में काॅस्मैटिक अपडेट्स और 103 बीएचपी,1.5 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ स्टार्ट/स्टाॅप टेक्नोलाॅजी दी जाएगी। यहां क्लिक कर देखें ज्यादा डीटेल्स।

टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस

New Toyota 7-Seater MPV

टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस इस समय में अपने टेस्टिंग फेज में है जो दिवाली 2022 तक लाॅन्च की जा सकती है। ये इनोवा क्रिस्टा के मौजूदा माॅडल से 100 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। कंपनी टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम का मेड इन इंडिया वर्जन पेश कर सकती है। यहां क्लिक कर देखें ज्यादा डीटेल्स

न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर 

Toyota Fortuner GR Sport Specs

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी का न्यू जनरेशन माॅडल अगले साल तक लाॅन्च करेगी। ये टोयोटा के टीएनजीए एफ प्लेटफाॅर्म पर तैयार की जाएगी जिसमें इसबार एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम,इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर में डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया जा सकता है। यहां क्लिक कर देखें ज्यादा डीटेल्स

होंडा 7 सीटर एसयूवी

Honda N7X 7-Seater SUV Concept rear

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा भारत में हुंडई अल्कजार और टाटा सफारी की टक्कर में एक 6/7 सीटर एसयूवी उतार सकती है। हालांकि अभी ये माॅडल केवल विचारधीन है। इसे न्यू जनरेशन होंडा बीआरवी वाले प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सिटी हाइब्रिड वाले पावट्रेन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। यहां क्लिक कर देखें ज्यादा डीटेल्स।

न्यू जनरेशन किआ कार्निवल 

2022 Kia Carnival

भारत में न्यू जनरेशन किआ कार्निवल को लाॅन्च किया जा सकता है। इसके ग्लोबल माॅडल से पर्दा उठाया जा चुका है जो पिछले जनरेशन माॅडल से ज्यादा लंबा,चैड़ा,उंचा और ज्यादा स्पेशियस है। इसके इंडियन वर्जन में बड़े काॅस्मैटिक अपडेट्स नजर आ सकते हैं। 2023 किआ कार्निवल में मौजूदा माॅडल वाले ही इंजन ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। यहां क्लिक कर देखें ज्यादा डीटेल्स

निसान 7-सीटर एसयूवी

Nissan MPV

भारत में निसान अपनी मैग्नाइट एसयूवी का 7 सीटर वर्जन उतारने पर विचार कर रही है।  इस माॅडल में मिडिल एवं थर्ड रो पर लेगरूम एडजस्ट करने के लिए स्लाइडिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें काफी कंपोनेंट्स और स्टाइलिंग एलिमेंट्स मैग्नाइट से ही लिए जा सकते हैं। यहां तक कि नई निसान 7 सीटर एसयूवी में 1.0 लीटर टर्बो और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। यहां क्लिक कर देखें ज्यादा डीटेल्स।

रेनो डस्टर 7-सीटर 

Dacia Bigster Concept Design

कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि रेनो भारत में डस्टर एसयूवी का 7 सीटर माॅडल उतार सकती है। ये नई डस्टर डासिया बिग्स्टर एसयूवी वाले प्लेटफाॅैर्म पर तैयार की जाएगी। इसमें 48 हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यहां क्लिक कर देखें ज्यादा डीटेल्स। 

स्कोडा 7 सीटर एसयूवी

2021 Skoda Kodiaq facelift

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कोडा भारतीय मार्केट के लिए दो नई एसयूवी उतारने पर विचार कर रही है। इनमें से एक 7 सीटर एसयूवी होगी जिसका मुकाबला हुंडई अल्कजार से होगा। अभी तक स्कोडा की 7 सीटर एसयूवी के बारे में ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है। 

बाजार में बड़ी फैमिली के लिए लाॅन्च होंगी ये 11 SUV/MPV कैटेगरी की कारें
To Top