Toyota Fortuner GR Sport Specs
कार न्यूज़

नई टोयोटा Innova HyCross का 2022 में होगा डेब्यू, New Fortuner होगी 2023 में लाॅन्च

16 अगस्त के दिन टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी से की प्राइस से पर्दा उठाएगी। इसके अलावा कंपनी अपनी अर्बन क्रूजर सब-4 मीटर एसयूवी के अपडेटेड माॅडल को भी लाॅन्च करेगी जिसका डिजाइन,इंटीरियर और इंजन मैकेनिज्म नई ब्रेजा से लिए जाएंगे। इसके साथ ही टोयोटा अब न्यू जनरेशन इनोवा और फॉर्च्यूनर पर भी काम कर रही है जिन्हें क्रमशः 2022 और 2023 तक लाॅन्च किया जाएगा। 

नई टोयोटा Innova Hycross

2021 Toyota Innova Crysta

रिपोर्ट्स की मानें तो इनोवा एमपीवी के न्यू जनरेशन माॅडल को टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस नाम से लाॅन्च किया जाएगा। इस नाम को कंपनी ट्रेडमार्क भी करा चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस का ग्लोबल डेब्यू फेस्टिवल सीजन के दौरान यानी दिवाली के आसपास हो सकता है। इसके बाद ये इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरूआत तक लाॅन्च की जा सकती है। हो सकता है कि कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान ही लाॅन्च कर दे। 

हाइराइडर की तरह नई इनोवा हाइक्राॅस में स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। ये कार इनोवा क्रिस्टा के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। जहां इसका मौजूदा माॅडल लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर तैयार हुआ है तो वहीं न्यू जनरेशन इनोवा को मोनोकाॅक फ्रेम पर तैयार किया जाएगा। ये कार टोयोटा के टीएनजीए सी या ग्लोबल आर्किटेक्चर पर तैयार की जाएगी। इसका व्हीलबेस साइज 2850 मिलीमीटर तक हो सकता है जो इनोवा क्रिस्टा से 100 मिलीमीटर ज्यादा होगा। 

इस नए माॅडल का डिजाइन नई वेलोज एमपीवी से इंस्पायर्ड हो सकता है। ये मौजूदा माॅडल से ज्यादा लाइटवेटेड कार होगी। नई टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस में 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। कंपनी टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम का मेड इन इंडिया वर्जन पेश कर सकती है। इस सिस्टम के तहत ट्विन मोटर सेटअप दिया जाएगा जिससे अच्छी टाॅर्क और बेहतर एफिशिएंसी मिलेगी। नई इनोवा में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

नई टोयोटा Fortuner

Fortuner Legender Side

रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा थाईलैंड में 2023 में नई फॉर्च्यूनर एसयूवी को पेश करेगी। ये टोयोटा के टीएनजीए एफ प्लेटफाॅर्म पर तैयार की जाएगी जिसपर इस ब्रांड की बड़ी बाॅडी ऑन फ्रेम एसयूवी और फुल साइज पिकअप ट्रक्स भी तैयार हो चुके हैं। इस प्लेटफाॅर्म पर 2,850 मिलीमीटर से लेकर 4180 मिलीमीटर लंबे व्हीलबेस वाले व्हीकल्स तैयार किए जा सकते हैं। इसपर लैंड क्रूजर जे300,लेक्सस एलएक्स,टोयोटा टुंड्रा और सिकोईया जैसे प्रोडक्ट्स भी तैयार हो चुके हैं। 

न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में नए डीजल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1 जीडी एफटीवी 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जिसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर मौजूद होगा। इसे जीडी हाइब्रिड नाम दिया जा सकता है जो ज्यादा माइलेज और टाॅर्क ऑन डिमांड जैसी खूबियों के साथ आएगी।  इस एसयूवी में इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम ​भी दिया जाएगा। माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम की मौजूदगी के चलते नई फॉर्च्यूनर को ब्रेकिंग के दौरान काइनेटिक एनर्जी मिलेगी। 

नई टोयोटा Innova HyCross का 2022 में होगा डेब्यू, New Fortuner होगी 2023 में लाॅन्च
To Top