2022 Kia Carnival Specs
ऑटो इंडस्ट्री

2022 Kia Carnival 7 सीटर MPV हुई पेश – जानें क्या है इसमें ख़ास

अमेरिका में किया मोटर्स ने कार्निवल एमपीवी के 2022 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। ये मॉडल यहां सेडोना एमपीवी की जगह लेगा। अमेरिका में बिकने वाली यह पहली कार होगी जिसपर New KIA logo भी नजर आएगा। नई  KIA Carnival को 2021 के थर्ड क्वार्टर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

7 और 8-सीटिंग लेआउट के साथ आएगी ये एमपीवी

2022 Kia Carnival Rear Entertainment

2022 kia carnival में 7 और 8 सीटर वर्जन में पेश की जाएगी। इसे 4 वेरिएंट्स:LX, EX, SX and SX Prestige में पेश किया जाएगा।  इस कार में 3.5 लीटर वी6 इंजन दिया जाएगा जो 290 बीएचपी की पावर और 355 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

कुछ ऐसा होगा एक्सटीरियर प्रोफाइल

2022 किया कार्निवल बॉक्सी शेप वाले डिजाइन के साथ सामने आएगी जिसमें टाइगर नोज़ ग्रिल दी जाएगी जिसके दाएं बाएं एलईडी हैडलैंप्स मिलेंगे। इसके अलावा इस कार में ब्रॉनी व्हील आर्क,गाड़ी की चौड़ाई के साथ साथ जाती बोल्ड कल्टलाइन,बड़े साइज के 2 टोन मिरर्स,पतले टेललैंप्स और रियर स्किड प्लेट गार्निश जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इस एमपीवी में 17 और 19 इंच के व्हील्स का ऑप्शन मिलेगा।

2022 Kia Carnival

सीटिंग फंक्शंस

इसके 8-सीटर वर्जन में स्लाइड फ्लैक्स सीटिंग का फीचर मिलेगा जिससे सेकंड रो की सेंटर सीट को स्लाइड किए जाने जैसे फंक्शंस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें सीट को एक टेबल में भी कन्वर्ट करने की सुविधा मिलेगी। इस बड़ी कार के 7 सीटर वर्जन में पावर कंट्रोल्स के साथ हीटेड एंड वेंटिलेटेड सेकंड रो वीआईपी लाउंज सीटिंग,विंग आउट हेडरेस्ट और लेग एक्सटेंशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें रिमूवेबल सेकंड रो सीट्स और फोल्डेबल थर्ड रो सीट्स मिलेंगी जिससे ज्यादा बूट स्पेस तैयार किया जा सकेगा।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

2022 Kia Carnival Interior

किया कार्निवल के 2022 मॉडल में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे जिनमें स्मार्ट की हैंड्स फ्री ओपनिंग पावर स्लाइडिंग डोर,ऑटो क्लोज फंक्शन के साथ हैंड्स फ्री स्मार्ट पावर लिफ्टगेट,रियर स्लाइडिंग डोर्स और लिफ्टगेट के लिए वन बटन ओपन क्लोज फंक्शन,रियर सीट पर बैठने वाले के लिए अलर्ट,सेफ एग्जिट ​असिस्ट,रियर पैसेंजर व्यू कैमरा,पैसेंजर टॉक केबिन इंटरकॉम सिस्टम,पैसेंजर वॉइस रिक्गनिशन और ड्यूल रियर स्क्रीन एंटरटेनमेंट मॉनिटर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इसके अलावा इस एमपीवी कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले का फीचर पहले से ही दिया गया है। वहीं इसके मौजूदा मॉडल में वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग,3 इंच नेविगेशन डिस्प्ले,फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल,मल्टी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,9 यूएसबी पोर्ट्स, दो 110 वोल्ट के पावर इंवर्टर,12 स्पीकरों से लैस बोस कंपनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम,यूवीओ लिंक टेलिमेटिक्स जैसे फीचर्स दिए गए है।

2022 किया कार्निवल “N3” प्लेटफॉर्म के थर्ड जनरेशन वर्जन पर बेस्ड है जिसपर Sorento और K5 जैसी कारें भी तैयार की जा चुकी हैं। सेफ्टी के तौर पर इस एमपीवी में  forward collision avoidance assist, blind spot avoidance assist, rear cross-traffic collision avoidance assist, parking distance warning-reverse, lane keep assist system, high beam assist and driver attention warning जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

2022 Kia Carnival 7 सीटर MPV हुई पेश – जानें क्या है इसमें ख़ास
To Top