Hyundai Stargazer ADAS
कार न्यूज़

हुंडई Stargazer MPV इंडोनेशिया में हुई लॉन्च, Ertiga, XL6, Carens से होगा मुकाबला

कोरियन कारमेकर हुंडई ने आखिरकार अपनी स्टारगेजर एमपीवी को इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये कार सुजुकी अर्टिगा और एक्सएल6 की टक्कर की है जिसका प्रोडक्शन इंडोनेशिया में ही होगा। अगस्त 2022 में होने वाले Gaikindo Indonesia International Auto Show में इसका पब्लिक डेब्यू भी होगा। 

हुंडई STARGAZER वेरिएंट्स और उनकी प्राइस

Hyundai Stargazer Design

नई स्टारगेजर 3 रो एमपीवी को कुल 4 वेरिएंट्स: Active, Trend, Style और Prime में उतारा गया है। भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 12.91 लाख रुपये से लेकर 16.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 

Stargazer Active MT – 243,300,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग  12.91 लाख रुपये)
Stargazer Active IVT – 255,900,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 13.58 लाख रुपये)
Stargazer Trend MT – 263,300,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 13.98 लाख रुपये)
Stargazer Trend IVT – 275,900,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 14.65 लाख रुपये)
Stargazer Style IVT – 296,300,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 15.73 लाख रुपये)
Stargazer Prime IVT – 307,100,000 इंडोनेशियन रुपिया (इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 16.30 लाख रुपये) 

6 सीटर मॉडल में भी कैप्टन सीट का फीचर पाने के लिए कस्टमर्स को भारतीय मुद्रा के अनुसार 5308 रुपये खर्च करने होंगे। ड्युटल टोन कलर ऑप्शन पाने के लिए कस्टमर्स को भारतीय मुद्रा के अनुसार 7962 रुपये एक्सट्रा खर्च करने होंगे। 

डिजाइन और इंटीरियर डीटेल्स

Hyundai Stargazer Price

हुंडई का दावा है कि नई 3 रो स्टारगेजर एमपीवी को वन कर्व डिजाइन के साथ स्लीक वन बॉक्स थीम पर तैयार किया गया है। कर्वी डिजाइन होने के चलते ये एमपीवी उंची,ज्यादा स्पेस और वाइड इंटीरियर अपीयरेंस में नजर आएगी। इसमें हुंडई की नई पैरामीट्रिक ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप दिए गए हैं। इसमें स्लिम हॉरिजॉन्टल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को टॉप पर पोजिशन किया गया है वहीं मेन एलईडी हेडलैंप क्लस्टर को लोअर बंपर पर पोजिशन किया गया है। इस एसयूवी में स्टाइलिश लुक वाले 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन में ‘H’ पैटर्न वाली एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो हम वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी मेंं भी देख चुके हैं।

नई हुंडई स्टारगेजर को ट्रेडिशनल एमपीवी कारों जैसा डिजाइन किया गया है। इसका बोनट छोटा है और इसमें लंबे ​ए पिलर्स दिए गए हैं जिससे केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा। इसकी पूरी लंबाई तक एक स्ट्रॉन्ग क्रीज भी देखी जा सकती है। साथ ही इसमें स्कवायर शेप के व्हील आर्क,स्लोपिंग रूफलाइन,क्रोम डोर हैंडल्स,रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर और रियर पर स्ट्रॉन्ग कर्व्स देखे जा सकते हैं। 

Hyundai Stargazer Specs

इसके केबिन की बात करें तो नई हुंडई स्टारगेजर 3 रो एमपीवी में छोटी ट्रे,कप होल्डर्स,एक्सट्रा पॉकेट्स,पिकनिक टेबल आदि जैसे मल्टीपल स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड पर एसी और कुछ दूसरे कंट्रोल्स के लिए बटन दिए गए हैं। ये नया मॉडल दो तरह के सीटिंग लेआउट 6/7 सीटर में पेश की गई है। इसके 6 सीटर वर्जन में कैप्टन सीट का फीचर दिया गया है साथ ही इन कैप्टन सीट्स के साथ आर्मरेस्ट भी दिया गया है। इसके अलावा सीटों को फॉरवर्ड,बैकवर्ड,अपराइट और रिक्लाइन एडजस्ट किया जा सकता है। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ स्मार्टफोन कने​क्टविटी भी दी गई है। साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर,सीट बैक टेबल,4.2 इंच टीएफटी कलर एलसीडी क्लस्टर और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील का फीचर दिया गया है। 

नई हुंडई स्टारगेजर 3 रो एमपीवी के साथ कंपनी ने हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ​का फीचर दिया गया है जिससे कस्टमर्स अपने स्मार्टफोन से ही अपनी कार से कनेक्टेड रह सकेंगे। इसके जरिए ओनर को व्हीकल कंडीशन,इंजन को ऑन/ऑफ,केबिन टेंपरेचर एडजस्टमेंट,डोर लॉक/अनलॉक,हॉर्न बजाने,लाइट ऑन/ऑफ करने जैसे चीजें बैठे बैठे ही मिल जाएगी।

Hyundai Stargazer Interior Features

इसके अलावा ब्लूलिंक में स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन एंड स्टोलन व्हीकल ट्रेकिंग,स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइजेशन,ऑटो कॉलिजन नोटिफिकेशन, एसओएस/इमरजेंसी असिस्टेंस, रोडसाइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस एमपीवी में फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉयडेंस असिस्ट,लेन कीप असिस्ट,ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन अवॉयडेंस असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन अवॉयडेंस असिस्ट जैसे फीचर्स ​भी दिए गए हैं। 

हुंडई STARGAZER डायमेंशंस

नई हुंडई स्टारगेजर 3 रो एमपीवी 4460 मिलीमीटर,1780 मिलीमीटर चौड़ी और 1695 मिलीमीटर उंची है और इसका व्हीलबेस साइज 2780 मिलीमीटर है। इसमें 200 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और थर्ड रो की सीट फोल्ड करने के बाद ये 585 लीटर हो जाता है। इस एमपीवी का कर्ब वेट 1209 किलोग्राम है। 

स्पेसिफिकेशन 

हुंडई स्टारगेजर एमपीवी में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएंट टांसमिशन ​के ऑप्शंस रखे गए हैं। इस एमपीवी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर है। नई हुंडई स्टारगेजर कार भारत में भी लॉन्च की जा सकती है। यहां इसमें 115 बीएचपी पावरफुल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर टर्बो डीजल और 140 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस रखे जाएंगे। 

हुंडई Stargazer MPV इंडोनेशिया में हुई लॉन्च, Ertiga, XL6, Carens से होगा मुकाबला
To Top