कार न्यूज़

फॉक्सवैगन लॉन्च करेगी एमिओ हाईलाइन प्लस, कीमत होगी 7.45 लाख रुपये

फॉक्सवैगन एमिओ हाईलाइन प्लस

फॉक्सवैगन एमिओ हाईलाइन प्लस में 16-इंच अलॉय व्हील्स, रिवाइस्ड इंफाटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

फॉक्सवैगन इंडिया जल्द ही अपनी कॉम्पैक्ट सिडान एमियो लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि यह एमियो का टापएंड हाईलाइन का अपडेटेड मॉडल होगा। जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी फॉक्सवैगन एमिओ हाईलाइन प्लस को दो ट्रिम में पेश करेगी जिसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.45 लाख और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख रुपये होगी। अपडेटेड एमिओ की कीमत फिलहाल बिक रही कार से लगभग 10,000 से 15,000 हजार रुपये ज्यादा होगी। जानें – फॉक्सवैगन पोलो हाईलाइन प्लस से जुड़ी सभी डिटेल्स 

इस कार में अब ग्राहकों को 16-इंच अलॉय व्हील्स, रिवाइस्ड इंफाटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस कार के बारे में पिछले कई दिनों से आॅटो मार्केट में खबरें चल रही थी और लोग इसके बारे में कयास लगा रहे थे। फॉक्सवैगन ने अपनी इस अपडेट कार में सिर्फ अपडेट किए हैं, लुक में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसलिए यदि अभी भी आप नई कार को देखेंगे तो लुक में आपको कोई भी खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। देखें – फॉक्सवैगन T-ROC की तस्वीरें और डिटेल्स 

फॉक्सवैगन एमिओ हाईलाइन प्लस की इंजन डिटेल्स
एमिओ हाईलाइन प्लस में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5400 rpm पर 74 bhp पावर और 3750 rpm पर 110 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट की बात करें तो यह 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर वाला टीडीआई इंजन है जो 4000 rpm पर 108 bhp पावर और 3000 rpm पर 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट सिडान में 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल वेरिएंट के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियाबॉक्स दिया है। जानिए – नई फॉक्सवैगन पोलो 2018 से जुड़ी 5 खास बातें

फॉक्सवैगन एमिओ हाईलाइन प्लस की कीमत में नहीं होगी बढ़ोतरी
पिछले साल फॉक्सवैगन ने कुछ अपडेट्स के साथ वेंटो का हाईलाइन प्लस लॉन्च किया था। हालांकि ये अपडेट्स इस कार को बहुत आगे नहीं ले जा सके और यह कार कंपनी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। इसी के चलते एमियो कंपनी ने फैसला किया कि हाईलाइन प्लस की कीमत को बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाया जाएगा। कंपनी को आशा है कि कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होनेे के कारण इसकी सेल अच्छी होगी। बता दें कि कंपनी इस कार को अगस्त 2017 में लॉन्च कर सकती है।

इनसे होगा बाजार में मुकाबला
गौरतलब है कि इस कार को कॉम्पिटिशन देने के लिए हुडंई एक्सेंट, टाटा टिगोर, होंडा अमेज़ और मारुति सुज़ुकी डिज़ायर जैसी कारें बाजार में मौजूद हैं। होंडा अमेज का तो लुक भी अमेज से काफी मिलता—जुलता है।

Most Popular

To Top