कार न्यूज़

नई मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.45 लाख

2017 मारुति सुजुकी डिजायर

नए फ़ीचर्स और बहुत से बदलावों के साथ नई मारुति डिजायर 2017 की कीमत 5.54 लाख रुपये से 9.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी है।

पिछले कई दिनों से भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और बिकने वाली कार मारुति सुजुकी के नए मॉडल की चर्चांए चल रही थी। अब कंपनी ने इसका नया थर्ड जेनरेशन मॉडल मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है।  मारुति इसकी अडवांस बुकिंग सिर्फ 11,000 रुपये में पहले ही शुरू कर चुकी है। कंपनी ने 2017 मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 9.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है। लोग इसकी लॉन्चिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं। फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

2017 मारुति सुजुकी डिजायर कीमत 

वेरिएंट  एक्स शोरूम, दिल्ली
LXi (MT) पेट्रोल 5.45 लाख रुपये
VXi (MT) पेट्रोल 6.29 लाख रुपये
ZXi (MT) पेट्रोल 7.05 लाख रुपये
ZXi +(MT) पेट्रोल 7.94 लाख रुपये
VXi (AMT) पेट्रोल 6.76 लाख रुपये
ZXi (AMT) पेट्रोल 7.52 लाख रुपये
ZXi+(AMT) पेट्रोल 8.41 लाख रुपये
LDi (MT) ड़ीजल 6.45 लाख रुपये
VDi (MT) ड़ीजल 7.29 लाख रुपये
ZDi (MT) ड़ीजल 8.05 लाख रुपये
ZDi+(MT) ड़ीजल 8.94 लाख रुपये
VDi (AMT) ड़ीजल 7.76 लाख रुपये
ZDi (AMT) ड़ीजल 8.52 लाख रुपये
ZDi+ (AMT) ड़ीजल 9.41 लाख रुपये

वीडियो: नई मारुति सुजुकी डिजायर 2017 हिंदी रिव्यु  

2017 मारुति सुजुकी डिजायर डिज़ाइन

इस नई कार के साथ स्विफ्ट का बैज हटा दिया गया है और यह नए प्लैटफॉर्म हार्टैक्ट पर बेस्ड है जिसके कारण कार पहले से हल्की, मजबूत और ज्यादा सुरक्षित हो गई है। यही कारण है कि इसके पेट्रोल वर्जन का पहले से 85 किलोग्राम और डीज़ल वर्जन का 105 किलोग्राम वज़न कम है। 2017 मारुति सुजुकी डिज़ायर एक पूरी तरह से नया मॉडल है।

2017 मारुति सुजुकी डिजायर फीचर्स 

मारुति सुजुकी ने नई डिज़ायर में एक शानदार दिखने वाला केबिन बनाया गया है। यही नहीं कार के स्‍टेयरिंग में लैदर लगा हुआ है और नई डिजायर में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील आएगा।  टॉप वेरिएंट जेड प्लस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी इस कार में आपको मिल जाएगा। पढ़ें – मारुति सुजुकी स्विफ्ट से जुड़ी सभी जानकारी

2017 मारुति सुजुकी डिजायर कलर्स 

नई डिजायर में प्रोजेक्‍टर हैडलैम्‍पस विद LED DRLs, LED टेल लाइट की सुविधा दी गई है. इस नई डिजायर को तीन नए रंगों ऑक्‍सवॉर्ड ब्‍लू, रेड और ब्राऊन में पेश किया गया है।

2017 मारुति सुजुकी डिजायर डाइमेंशन्स 

नई डिजायर की लम्‍बाई 3995 mm, चोड़ाई 1735 mm और ऊंचाई 1515 mm है। इसका व्‍हीलबेस 2450 mm है सेडान 20 मिमी से अधिक व्यापक है, जबकि व्हीलबेस ने 20 मिमी की वृद्धि की है‌। यह जमीन से 163 mm ऊंची हैै। हालांकि इसकी ऊंचाई में 40 mm की कटौती की गई है। कंपनी का दावा है कि नई डिजायर न सिर्फ लुक के मामले में बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी पिछले मॉडल की अपेक्षा ज्यादा प्रभावी होगी।

New Maruti Dzire 2017 interior

2017 मारुति सुजुकी डिजायर इंजन

नई डिजायर में 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज देती है। वहीं, 1.3 DDiS 190 डीजल इंजन 73bhp की पावर और 189Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

2017 मारुति सुजुकी डिजायर माइलेज

माइलेज की बात करें तो न्यू मारुति डिजायर 2017 पेट्रोल मॉडल की कार 22kmpl (MT & AMT)माइलेज तो डीजल मॉडल 28.40kmpl (MT & AMT)का  का माइलेज देती है।

इन कारों से मुकाबला

मार्केट में आने से लोग इस कार का सीधा मुकाबला टाटा की टिगोर, होंडा की अमेज और हुंडई की एक्सेंट जैसी कारों से कर रहे हैं।

Most Popular

To Top