कार न्यूज़

2017 हुडंई एक्सेंट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 5.38 लाख से शुरू

2017 हुंडई एक्सेंट

2017 हुंडई एक्सेंट फेसलिफ्ट की कीमत 5.38 लाख रुपये से लेकर 8.41 एक्स शोरूम दिल्ली है।

हुंडई मोटर इंडिया ने आज अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेंट का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। नई एक्सेंट पहले से ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत कार मानी जा रही है। 2017 हुंडई एक्सेंट फेसलिफ्ट की कीमत 5.38 लाख रुपये से लेकर 8.41 एक्स शोरूम दिल्ली है। हुडंई ने एक्सेंट के फेसलिफ्ट अवतार को पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के साथ पेश किया है।  यह फेसलिफ्ट वर्जन पांच वैरिएंट में उपलब्ध है – E, E+ (न्यू वैरिएंट), S, SX और SX (O).

इसके लुक की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश है और कुछ हद तक यह ग्रैंड आई 10 फेसलिफ्ट से मिलती-जुलती है। साथ ही मैकेनिकल अपडेट भी ग्रैंड  आई-10 से मिलता-जुलता है। फ्रन्ट को आकर्षक बनाया गया है। ग्रिल वाइड हैं। हुंडई अपने इस मॉडल को प्रीमियम सेंगमेंट में रखना चाहती है। कंपनी इसके लिए योजना बना रही है। लेकिन इसके साथ हुंडई अपने प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की ब्रिकी बरकरार रखना चाहती है। चुनौती की बात करें तो 2017 हुंडई एक्सेंट को स्विफ्ट डिजायर से सीधी चुनौती मिल सकती है। स्विफ्ट डिजायर जल्द ही नए अवतार में ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध होगी। पढ़े – हुंडई कोना का जल्द हो सकता है खुलासा, भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद

2017 Hyundai Xcent Facelift side profile

2017 हुंडई एक्सेंट की कीमत

पेट्रोल वैरिएंट एक्स शोरूम दिल्ली
E 5.38 लाख रुपये
E+ 5.93 लाख रुपये
S 6.29 लाख रुपये
SX 6.73 लाख रुपये
SX (O) 7.51 लाख रुपये
S AT 7.09 लाख रुपये
डीजल वैरिएंट एक्स शोरूम दिल्ली
E 6.28 लाख रुपये
E+ 6.83 लाख रुपये
S 7.19 लाख रुपये
SX 7.63 लाख रुपये
SX (O) 8.41 लाख रुपये

खास है केबिन

नई एक्सेंट में हुंडई ने नया सिग्नेचर ग्रील दिया है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ा और लंबा है। कार के हायर वेरिएंट में डे-टाइम एलईडी लैंप दिया गया है, साथ ही इसमें फॉग लैंप भी दिया गया है। कंपनी ने कार के पेट्रोल वैरिएंट में एलॉय व्हील दिया है, जबकि डीजल वैरिेएंट के व्हील में कोई बदलाव नहीं किया है। हुंडई ने कार में बड़ा बदलाव उसके पिछले हिस्से में किया है। कार में नया बूट डिजाइन और नया टेल लैंप दिया गया है। इसके साथ ही कार के रियर बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है।

2017 Hyundai Xcent Facelift interior

2017 हुंडई एक्सेंट के टॉप मॉडल SX की बात करें तो इसके साथ 7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जैसा कि आपने ग्रैंड i10 में देखा होगा.  इसके साथ ही कार में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो प्ले और माइनरलिंक, ऑडियो वीडियो नेविगेशन जैसे फीचर दिए गए हैं। कार की सीट में भी नया फैब्रिक शेड दिया गया है। इसके अलावा एडवांस पैकेज के तौर पर आपको उसमें क्लाइमेट कंट्रोल, बटन स्टार्ट, लेदर से ढका हुआ गेयर नॉब, एलईडी डीआरएल, रिवर्स कैमरा, शार्क फिन एंटीना और स्मार्टफोन होल्डर आदि मिलेगा. बाहर की तरफ इस मॉडल के साथ आपको क्रोम पैकेज और डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलेगा.

सेफ्टी फीचर भी मौजूद

2017 हुंडई एक्सेंट में सेफ्टी फीचर भी एड करे है । दो एयरबैग स्टॅंडर्ड है, जबकि ABS SX और SX (O) ट्रिम में उपलब्ध है. गाड़ी में रिवर्स पार्किंग सिस्टम भी दिया गया है। एक खास बात जो 2017 हुंडई एक्सेंट के सभी वैरिएंट में आपको मिलेगा वो है आल्टरनेटर मैनेजमेंट सिस्टम. ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें बैटरी तब चार्ज होती जब या तो गाड़ी की स्पीड कम की जाती है या फिर जरूरत से ज्यादा पावर जेनरेट होता है. इस सिस्टम की खास बात ये है कि इससे गाड़ी की तेल खपत को कम किया जा सकता है. फोटो गैलेरी  – अगले दो साल में लॉन्च होंगी हुंडई की ये 6 नई कारें

2017 Hyundai Xcent Facelift rear

2017 हुंडई एक्सेंट इंजन

पेट्रोल इंजन 1.2L Kappa VTVT
अधिकतम पावर 82bhp @ 6000rpm
अधिकतम टॉर्क 114Nm @ 4000rpm
डीजल इंजन 1.1L CRDi
अधिकतम पावर 71bhp @ 4000rpm
अधिकतम टॉर्क 180.4Nm @ 1750rpm – 2500rpm
ट्रांसमिशन 5-speed मैन्यूअल

हुंडई ने नई एक्सेंट फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 82bhp (6000rpm) का पावर देता है और 114Nm (4000rpm) टार्क जनरेट करता है। वहीं कार में 1.2 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है, जो कार को 71bhp (4000rpm) शक्ति प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी 5 स्पीड यूनिट वाला मैन्यूअल गियरबॉक्स दिया गया है।  इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।

2017 हुंडई एक्सेंट माइलेज

पेट्रोल 19kmpl
डीजल 24kmpl

पेट्रोल वैरिएंट में य​ह कार 19kmpl का माइलेज देती है जबकि डीजल में 24kmpl का माइलेज देगी।

2017 हुंडई एक्सेंट गैलरी

Most Popular

To Top