कार न्यूज़

टाटा टिगोर सबकॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च, कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू

टाटा टिगोर

टाटा मोटर्स की ‘इम्पैक्ट’ डिज़ाइन फिलोसॉफी पर आधारित, टाटा टिगोर को देश की पहली ‘स्टाइलबैक’ कहा गया है|

जानी मानी कंपनी टाटा ने टिगोर सबकॉम्पैक्ट सब 4-मीटर सेडान मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल डीजल और पेट्रोल दोनों में उपलब्ध है। हालांकि इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट्स नहीं उपलब्ध कराए गए हैं। टाटा टिगोर की शुरूआत 4.70 लाख रुपए से की गई है। इसके अलावा अलग-अलग वैरिएंट्स के लिए अलग-अलग कीमत रखी गई है। इसे शोरूम में 5000 रुपए की राशि देकर बुक किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स की ‘इम्पैक्ट’ डिज़ाइन फिलोसॉफी पर आधारित, टाटा टिगोर को देश की पहली ‘स्टाइलबैक’ कहा गया है और इस गाड़ी से कंपनी देश के युवाओं को टारगेट करेगी। टिगोर का लुक आगे से बहुत कुछ टियागो की तरह लग रहा है लेकिन पीछे से गाड़ी को बहुत ही अच्छे ढ़ंग से डिजाइन किया गया है. टाटा टिगोर का इंजन पेट्रोल में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर के साथ रेवोट्रॉन है जबकि डीजल वैरियंट में 1.05 लीटर 3 सिलेंडर रेवोटॉर्क डीजल इंजन के साथ उतारा गया है.Tata Tigor rear

टाटा का हैच बैक मॉडल पहले ही बाजार में पेश हो चुका है। इसके अलावा कंपनी अपना एक और मॉडल एसयूवी हेक्सा लॉन्च कर चुकी है। इन सब के बीच अपने खास फीचर के कारण टाटा का नया मॉडल टिगोर फिलहाल चर्चा में हैं। टाटा टिगोर को हालही में जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में भी पेश किया गया था। जहां टाटा के इस मॉडल ने काफी वाहवाही बटोरी थीं। टाटा टिगोर मॉडल को टियागो हैचबैक के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। पढ़े – टाटा टामो ने पेश की भारत की पहली कनेक्टेड कार रेसमो

अगर आप भी टाटा टिगोर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जानिए इससे जुड़ी ख़ास बातें –

टाटा टिगोर की कीमत

वेरिएंट  कीमत, एक्स -शोरूम दिल्ली 
XE पेट्रोल 4.70 लाख
XT पेट्रोल 5.41 लाख
XZ पेट्रोल 5.90 लाख
XZ (O) पेट्रोल 6.19 लाख
XE ड़ीजल 5.60 लाख
XT ड़ीजल 6.31 लाख
XZ ड़ीजल 6.80 लाख
XZ (O) ड़ीजल 7.09 लाख

इसके पेट्रोल और डीजल के वैरिएंट्स की कीमत अलग-अलग हैं। टाटा टिगोर के पेट्रोल वैरिएंट्स टिगोर एक्सई की कीमत 4.7 लाख, टिगोर एक्सटी 5.41 लाख, टिगोर एक्सजेड 5.9 लाख, टिगोर एक्सजेड (o) 619 लाख है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट्स का प्राइस है- टिगोर एक्सई की कीमत 5.60 लाख, टिगोर एक्सटी 6.31 लाख, टिगोर एक्सजेड 6.80 लाख, टिगोर एक्सजेड (o) 7.09 लाख है।

टाटा टिगोर की डिज़ाइन

जैसा की हमने बताया की टिगोर टाटा मोटर्स की तीसरी कार है जिसे ‘इम्पैक्ट’ डिज़ाइन फिलोसॉफी पर बनाया गया है। टाटा टियागो हैचबैक और हेक्सा एसयूवी इस डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनी पहली दो कारें हैं। व्रैपअराउंड टेल-लैम्प्स, हनीकॉम्ब रेडियेटर ग्रिल, बड़े एयर इनटेक्स और स्क्लप्टेड बम्पर की वजह से टिगोर का फ्रंट प्रोफाइल काफ़ी स्पोर्टी और आकर्षक लगता है। लो-बीम और हाई बीम हैलोजन सेटअप भी दिया गया है। इसके अलावा हाई माउंटेड एलईडी भी इसके फीचर में शामिल है।

Tata Tigor wallpaper

इसके रूफ पर मौजूद लाइट लुक को और भी खास बनाती है। रियर सीटिंग में अधिक स्पेस दिया गया है। क्योंकि ये टियागो पर आधारित है, आपको टिगोर का साइड प्रोफाइल सी-पिलर तक टियागो जैसा ही लगेगा, हालांकि इसका एक्सटेंडेड बूट इसे सेडान जैसा लुक देता है। अगर गाड़ी के रियर प्रोफाइल की बात करें तो ये बिल्कुल नया है और टिगोर की डिज़ाइन का सबसे स्ट्रांग पॉइंट है। टाटा टिगोर एक बेस्ट-लुकिंग सबकॉम्पैक्ट सेडान है। इसका पेट्रोल इंजन वाला मॉडल 15 इंच के व्हील के साथ उपलब्ध है जो काफी अलग लुक देता है। डीजल इंजन वाला मॉडल 14 इंच के व्हील के साथ पेश किया गया है। पढ़े – Tamo C-Cube हैचबैक कॉन्सेप्ट की पहली झलक सामने आई, जानें क्या है खास

टाटा टिगोर फीचर्स

अगर टिगोर की इंटीरियर की बात करें तो ये काफ़ी हद तक टियागो जैसा ही होगा, और उन्ही फीचर्स के साथ आएगा। टिगोर में ड्यूल-टोन इंटीरियर अपहोल्स्ट्री, 8 स्पीकर के साथ हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें हाई क्वालिटी की प्लास्टिक और फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा टचस्क्रीन सेंटर कंसोल भी लगाया गया है। हालांकि एप्पल कार प्ले की उम्मीद की जा रही थी जो फिलहाल नहीं दिया गया है।

Tata Tigor interior

ये फीचर खासकर उन्हें काफी कंफर्ट फील कराएगा जिनकी हाइट ज्यादा है और बैठने में दिक्कत होती है। रियर बेंच सीट को फोल्ड किया जा सकता है। इसके अलावा मल्टीइंफो सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, जीपीएस नेविगेशन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, दो ड्राइव मोड, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

टाटा टिगोर की डायमेंशन

टाटा टिगोर की लंबाई 3992 एमएम, चौड़ाई 1677 एमएम, ऊंचाई 1537 एमएम है। इसमें 2490 एमएम का व्हीलबेस मौजूद है। इसका ग्राउंड क्लीरेंस 170 एमएम रहेगा, और यह 35 – लीटर  फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आएगी। गाड़ी का बूट स्पेस 400 – लीटर के लगभग होगा। टिगोर पेट्रोल वेरिएंट का वज़न 1062 किलोग्राम है, जबकि इसका डीजल मॉडल 1130 किलोग्राम भारी है।

चुनौती

इस मॉडल को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा। क्योंकि कई कंपनियों द्वारा हालही में लॉन्च किए गए मॉडलों से इसकी कारबाजार में सीधी टक्कर होगी। इसमें मारूति सुजुकी डिजायर, होन्डा अमेज, फोर्ड एस्पायर और फॉक्सवैगन एमियो शामिल हैं।

Tata Tigor front

टाटा टिगोर के इंजन स्पेसिफिकेशन्स

यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इसके 1.2 लीटर थ्री-सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन की ताकत 84 बीएचपी है और टॉर्क 114 एनएम है। पेट्रोल इंजन का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं 1.04 लीटर थ्री-सिलिंंडर मोटर टर्बोचार्ज इंजन की ताकत 69 बीएचपी और टॉर्क 140 एनएम है। इसका माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है। दोनों ही मॉडल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। लेकिन टाटा जल्दी ही टिगोर के लिए पेट्रोल एएमटी वैरिएंट्स लॉन्च करेगी।

फोटो गैलेरी 

Most Popular

To Top