कार न्यूज़

महिंद्रा कर रही है थॉर ऑफ-रोडर को लॉन्च करने की तैयारी, जानें खासियत

Mahindra Thar Based SUV

महिंद्रा अपनी थार SUV की तर्ज पर एक ऑफ-रोडर पर काम कर रही है जिसे यूएस मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस नई ऑफ-रोडर एसयूवी को महिंद्रा थॉर नाम दिया जाएगा

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि महिंद्रा इन दिनों नेक्स्ट-जेनेरेशन महिंद्रा थार एसयूवी पर काम कर रही है जिसे अगले कुछ सालों के अंदर भारत में लॉन्च किया जा सकता है. खबरों की मानें तो कंपनी महिंद्रा थार की तर्ज पर तैयार एक ऑफ-रोडर एसयूवी पर भी काम कर रही है जिसे यूएस मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस नई ऑफ-रोडर एसयूवी को महिंद्रा थॉर नाम दिया जाएगा जिसे कंपनी के मिशिगन स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा. महिंद्रा ला रही है TUV300 एसयूवी का लंबा अवतार – देखें तस्वीरें

भारत में महिंद्रा थार को काफी पंसद किया जाता है. हालांकि, अमरिका में लॉन्च होने वाली महिंद्रा थॉर को सिर्फ कमर्शियल गाड़ी के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इस एसयूवी को ऑन-हाईवे व्हीकल के तौर पर चलने का परमिशन नहीं होगा.

बताया जा रहा है कि महिंद्रा थॉर में नया 1.6-लीटर इंजन लगा होगा. ये एक BSIV इंजन होगा. इस इंजन को 5-स्पीड/6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा. इस एसयूवी में 4×4 की सुविधा होगी. नई महिंद्रा XUV 500 फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीर लीक, जानें क्या है इसकी खासियत

आपको बता दें कि महिंद्रा ने पहले भी यूएस पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने की कोशिश की थी. कंपनी ने स्कॉर्पियो की तर्ज पर तैयार एक लेफ्ट हैंड ड्राइव पिक-अप को लॉन्च करने की कोशिश की थी लेकिन किन्हीं कानूनी दांव पेंच की वजह से ये गाड़ी वहां लॉन्च नहीं हो पाई थी. अब कंपनी दोबारा कंपनी यूएस मार्केट में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने अपनी नई स्ट्रैटेजी और अमेरिका स्थित प्लांट के ज़रिए अमेरिका में कुछ नए प्रोडक्ट्स जल्द ही लॉन्च करेगी. महिंद्रा S201 कॉम्पेक्ट SUV इंजन डिटेल्स का हुआ खुलासा, 2018 में होगी लॉन्च

महिंद्रा XUV Aero फोटो गैलरी

Most Popular

To Top