बाइक न्यूज़

वापस आ रहा है बीते जमाने का मशहूर लैंबरेटा स्कूटर, भारत में 2019 में होगा लॉन्च

Lambretta Scooters India

बीते जमाने का मशहूर लैंबरेटा स्कूटर एक बार फिर भारत में वापसी की तैयारी कर रहा है. लैंबरेटा तीन नए स्कूटर लॉन्च करेगी – लैंबरेटा वी50, वी125 और वी200

बीते जमाने का मशहूर लैंबरेटा स्कूटर एक बार फिर भारत में वापसी की तैयारी कर रहा है. इस स्कूटर को साल 1950 से लेकर 1990 तक भारत में असेंबल किया जाता था और इसे भारत में काफी पसंद भी किया जाता था.

अब लंबे समय के बाद एक बार फिर लैंबरेटा ने वापसी की है और EICMA 2017 मोटर शो में नज़र आई. कंपनी ने बताया कि वो अगले साल यूरोपियन मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर रही है. कंपनी बहुत जल्द स्कूटर के नए रेंज लॉन्च करेगी जिसे ताईवान में तैयार किया जाएगा. TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

लैंबरेटा फिलहाल तीन नए स्कूटर को लॉन्च करेगी जिसमें लैंबरेटा वी50, लैंबरेटा वी125 और लैंबरेटा वी200 शामिल है. लैंबरेटा वी50 में 49.5 सीसी, एयरकूल्ड, कॉर्ब्यूरेटेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 3.5 बीएचपी का पावर और 3.4Nm का टॉर्क देगा. लैंबरेटा वी125 में 124.7सीसी, फ्यूल-इंजेक्शन इंजन लगा होगा जो 10.1 बीएचपी का पावर और 9.2Nm टॉर्क देगा. वहीं, लैंबरेटा वी200 एक प्रीमियम स्कूटर होगा जिसमें 168.9 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा होगा जो 12.1 बीएचपी का पावर और 12.5Nm का टॉर्क देगा. इन तीनों लैंबरेटा स्कूटर्स में एलईडी हेडलैंप, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 220mm हाइड्रॉलिक डिस्क फ्रंट ब्रेक लगा होगा. होंडा स्कूपी की खुफिया तस्वीरें सामने आईं, 2018 की शुरुआत में लॉन्चिंग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लैंबरेटा भारत में भी कदम रखने की पूरी तैयारी कर रही है. कंपनी अपने स्कूटर्स को भारत में असेंबल करेगी. हालांकि, भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है लेकिन, माना जा रहा है कि साल 2019 तक भारत में लैंबरेटा के स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया जाएगा.

Most Popular

To Top