कार न्यूज़

महिंद्रा ला रही हाईटेक और स्टाइलो नेक्स्ट जेनेरेशन थार

New Mahindra Thar 2018

2018 महिंद्रा थार को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कुछ विदेशी बाजार में निर्यात कर सकता है।

महिंद्रा थार के दीवानों और आॅफ रोड ड्राइविंग के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा अब नेक्स्ट जेनेरेशन थार की दिशा में काम कर रही है। यानी थार (2018 महिंद्रा थार) अब और मजबूत होने के साथ ज्यादा हाईटेक और स्टाइलो होने जा रही है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि थार को चाहने वालों के लिए कंपनी बहुत जल्द आकर्षक विकल्प देने वाली है। इसमें उन्हें आकर्षक लुक के अलावा थार के माध्यम से रीयल आॅफ रोड क्षमता वाली गाड़ी का मजा भी मिलेगा। थार जोकि 2010 में लांच हुआ था उसे बेहतरी के साथ 2015 में अपग्रेड किया गया था। पढ़े – टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए महिंद्रा लॉन्च करेगी नई एसयूवी

2018 महिंद्रा थार

पिनिनफेरिना और सैंग्योंग जैसी इंटरनेशनल कार डिजाइनिंग कंपनी को महिंद्रा ने अपने 2018 महिंद्रा थार का डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा महिंद्रा की अपनी टीम भी इस दिशा में काम करेगी। फोटो गैलेरी – ये 7 नई महिन्द्रा कारें लॉन्च होगी 2017 और 2018 में

गोयनका ने एक कार्यक्रम के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा, हम महिंद्रा के हर उस गाड़ी जिसकी दिशा में काम शुरू करते हैं वहां तीन तरह के डिजाइन तैयार करवाते हैं। एक—एक डिजाइन सैंग्योंग और पिनिनफेरिना तैयार करते हैं जबकि एक खुद महिंद्रा के एक्सपर्ट डिजाइनर तैयार करते हैं। फोटो गैलेरी – महेंद्र सिंह धोनी की कस्टमाइज्ड महिंद्रा स्कॉर्पियो है बेहद ख़ास

वैसे तो ये कंफर्म नहीं है लेकिन 2018 महिंद्रा थार मॉडल को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कुछ विदेशी बाजार में निर्यात कर सकता है। इस तरह के इंजन को महिंद्रा और सैंग्योंग ने मिलकर तैयार किया है। बताया जा रहा है कि ये नेक्स्ट जेनेरेशन थार का ही हिस्सा होगी। ज्यादा जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।

इसके अलावा कार निर्माता इसमें कुछ खास फीचर देने की दिशा में भी काम कर रहे हैं जैसे, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, मेमोरी सीट्स, एंड्रॉयड आॅटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी।

Most Popular

To Top