ऑटो इंडस्ट्री

बिना ड्राइवर 13 किलोमीटर तक दौड़ा ट्रेन का इंजन, ड्राइवर ने बाइक से पीछा कर रोका

Train Runs Without Driver

महाराष्ट्र के वाडी स्टेशन पर ट्रेन का एक इंजन बिना ड्राइवर के 13 किलोमीटर तक दौड़ता रहा.ड्राइवर ने मोटरसाइकिल पर 13 किलोमीटर पीछा करने के बाद इंजन को रोका

जी हां, हेडलाइन देखकर आप चौंक ज़रूर गए होंगे क्योंकि ये किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं. खबर महाराष्ट्र के वाडी स्टेशन की है जहां ट्रेन का एक इंजन बिना ड्राइवर के करीब 13 किलोमीटर तक दौड़ता रहा.

बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे चेन्नई-मुंबई ट्रेन वाडी जंक्शन पहुंची थी. यहां इलेक्ट्रिक इंजन को डीज़ल इंजन से बदला गया. डीज़ल इंजन ट्रेन को लेकर सोलापुर के लिए रवाना हो गया. जबकि, इलेक्ट्रिक इंजन किसी तकनीकी खराबी की वजह से अपने आप बिना ड्राइवर चल पड़ा. दिल्ली में अब कार पार्किंग में लगाना हुआ चार गुना महंगा

जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली वैसे ही उन्होंने आगे के सभी स्टेशन को इस घटना के बारे में आगाह कर दिया. सामने से आ रही सारी ट्रेनों को अलग अलग स्टेशन पर रोक दिया गया.

तभी ड्राइवर ने एक रेलवे स्टाफ की सहायता से मोटरसाइकिल के ज़रिए उस इंजन का करीब 13 किलोमीटर तक पीछा किया और इस इंजन को नालवर के पास रोका. रेलवे ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. हाईस्पीड टोयोटा इनोवा एक्सप्रेस वे पर ट्रक में पूरी तरह जा घुसी

हालांकि, ये घटना नई नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. लेकिन, इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि ऐसी घटनाओं से सबक ले रेलवे को एहतियात बरतने की ज़रूरत है नहीं तो किसी भी बड़ी दुर्घटना का डर बना रहेगा. उमलिंगा टॉप बनी दुनिया की सबसे ऊंची सड़क; खारदुंगला आया नंबर 2 पर

Most Popular

To Top