कार न्यूज़

महिंद्रा ला रही है TUV300 एसयूवी का लंबा अवतार – देखें तस्वीरें

Mahindra TUV300 Standard (1)

नई महिंद्रा TUV300 प्लस मॉडल को पावर देगा 1.99 लीटर mHawk डीजल इंजन जो देता है 120bhp और 280Nm टॉर्क

महिंद्रा TUV300 एसयूवी का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है. इस नए वर्जन में एसयूवी पहले की तुलना में लंबी तैयार की गई है. कंपनी ने इस एसयूवी को नाम दिया है महिंद्रा TUV300 प्लस.

नई एसयूवी की लीक हुईं तस्वीरों में महिंद्रा TUV300 प्लस प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में नजर आ रही है. नई TUV300 में गाड़ी की बॉडी पहले की तुलना में अब ज्यादा ठीक नजर आ रही है. महिंद्रा ने नई TUV300 में पीछे का डिजाइन में बदला है. इसमें पीछे की ओर नया डिजाइन किया गया टेल लैंप्स लगाया गया है. TUV300 प्लस में वैसे एक्सटीरियर और एंटीरियर का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा सब—4 मीटर TUV300 मॉडल के जैसा ही है. हालांकि कंपनी ने इंजन में बदलाव किया है. जैसी जानकारी मिल रही है नई TUV300 में महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंजन 1.99 लीटर वाला इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा कंपनी इस मॉडल के साथ 2.2-लीटर डीजल वैरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. महिंद्रा तिवोली बेस्ड 5-सीटर और 7-सीटर SUV लॉन्च करेगी

नई महिंद्रा TUV300 प्लस की तस्वीरें

डीलर सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि नई एसयूवी कई तरह के सिटिंग कंफीग्रेशन के साथ मार्केट में आने वाली है. बताया जा रहा है कि न्यू TUV300 में अधिकतम 9 सीटर होने की उम्मीद है. नई TUV300 प्लस आने के बाद कंपनी जाइलो को प्रोडक्ट लाइन—अप से हटा देगी. जाइलो महिंद्रा के पुराने प्लेटफार्म पर तैयार की गई थी और भारत में 2009 से बिक रही है. इसके एक बार 2012 में अपडेट किया गया और 2014 में रिफ्रेश किया गया था. आॅटो एक्सपो 2018 में पहली बार दिखेगी महिंद्रा XUV300

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले महिंद्रा ने अपनी नए अपडेटेड वर्जन को TUV300 T10 नाम दिया गया है. इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये रखी गई थी.’T10′ बैज वाली इस महिंद्रा एसयूवी का एक्सटीरियर रेग्युलर मॉडल जैसा ही है. इसमें नए अलॉय वील्ज, नई बैजिंग, रियर स्पॉइलर और फ्रंट फॉग लैम्प्स और ग्रिल पर काले रंग का इस्तेमाल किया गया है. इस गाड़ी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब देखना होगा कि महिंद्रा TUV300 प्लस को लॉन्च होने के बाद कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.

Most Popular

To Top