ऑटो इंडस्ट्री

मारुति सुजुकी आल्टो का धमाका, 5 महीने में बिकी एक लाख कार

New Maruti Suzuki Alto

2017 के पहले 5 महीनों में ही 1 लाख से ज्यादा आल्टो की बिक्री हो चुकी है।

मारुति सुज़ुकी हमेशा से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर राज करती आई है। अभी की बात करें तो कंपनी के पास बलेनो, विटारा ब्रेज़ा, इग्निस और अब डिजायर जैसे मॉडल हैं जिसके दम पर वह छाई हुई है। पर हमें एक और कार के बारे में नहीं भूलना चाहिए जो लगातार पिछले 17 साल से मारुति की तरक्की में योगदान दे रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं आल्टो की। इस कार की डिमांड का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2017 के पहले 5 महीनों में ही 1 लाख से ज्यादा आल्टो की बिक्री हो चुकी है। छोटी कारों की सीरीज में ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

मारुति सुजुकी ने भारत में आल्टो को सबसे पहले सितम्बर 2000 में लॉन्च किया था। 17 साल के सफर में कंपनी ने आल्टो को कई बार अपग्रेड किया। ताकि ये ग्राहकों की पसंद में बनी रहे। आल्टो ने अपनी लॉन्चिंग के पहले तीन साल में ही 1 लाख कार की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। साल 2016-17 में मारुति ने 21000 कारों को श्रीलंका, फिलीपीन्स, उरुग्वे जैसे देशों को निर्यात भी किया। ये इस कार की अतिरिक्त उपलब्धि है। जानें – मारुति सुजुकी की नई छोटी कार से जुड़ी सभी जरुरी बातें 

मारुति सुजुकी आल्टो को अत्याधुनिक तकनीक और नए फीचर्स से समय समय पर अपग्रेड करती रही है ताकि ग्राहकों की डिमांड में हमेशा बने रहे। आल्टो इस समय दो इंजन आॅप्शन के साथ बाजार में है, 800 सीसी और K10। इसके अलावा सीएनजी फ्यूल वैरिएंट का आॅप्शन भी मारुति ने अपने ग्राहकों को दिया है। आल्टो को आॅटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है, जिसकी वजह से ये अधिक डिमांड में है। इसके अलावा आॅटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की भी बाजार भी अच्छी मांग देखी जा रही है। पढ़े – नेक्स्ट जेनरेशन मारुति आल्टो ज़ल्द होगी भारत में लॉन्च

मारुति सुजुकी अब आल्टो के नेक्ट जेनरेशन मॉडल की दिशा में काम कर रही है। कंपनी एक कॉन्सेप्ट कार को पेश करने की तैयारी में है और संभवत: इसे 2018 दिल्ली आॅटो एक्सपो में कंपनी इसे टीज कर सकती है। आल्टो को इस समय रेनॉल्ट क्विड और डैटसन रेडी गो से कड़ी टक्कर मिल रही है. पिछले वित्तीय वर्ष के शुरुआती आठ महीनों में आल्टो की सेल में 7.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई ​थी।

Most Popular

To Top