कार न्यूज़

2017 BMW 5 सीरीज लॉन्‍च, कीमत 49.9 लाख रुपये से शुरू

2017 BMW 5 सीरीज

भारत में 2017 BMW 5 सीरीज की कीमत 49.9 लाख से लेकर 61.3 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) रखी है।

BMW ने अपनी ऑल-न्‍यू 5 सीरीज को लॉन्‍च कर दि‍या है। कंपनी ने इसके तीन वेरि‍एंट को पेश कि‍या है। कंपनी ने इसकी कीमत 49.9 लाख से लेकर 61.3 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) रखी है। कंपनी की कार के जरि‍ए लग्‍जरी सेडान सेगमेंट में एक बार फि‍र टॉप पॉजि‍शन पर पहुंचना चाहती है। BMW 5 सीरीज को भारत में इससे पहले 2010 में लॉन्‍च कि‍या गया था, जबकि‍ 2017 BMW 5 सीरीज को बीते साल नॉर्थ अमेरि‍का इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश कि‍या गया था।

नई 5 सीरीज को भारत में सीकेडी यूनि‍ट के साथ पेश कि‍या है। इस कार को कंपनी के चेन्‍नई प्‍लांट में असेंबल कि‍या जा रहा है। इस कार की प्री बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इसकी डि‍लि‍वरी GST के बाद शुरू होगी। BMW इंडि‍या के प्रेसि‍डेंट वि‍क्रम पावाह ने कहा कि‍ भारत में BMW अपनी पॉजि‍शन को पहले से ज्‍यादा मजबूत कर रही है। कंपनी पहले रिटेल आउटलेट को 41 से बढ़ाकर 2017 के अंत तक 50 करेगी।

2017 BMW 5 सीरीज की कीमत 

वैरिएंट  एक्स-शोरूम, दिल्ली 
530i स्पोर्ट लाइन 49.90 लाख रुपये
520d स्पोर्ट लाइन 49.9 लाख रुपये
520d लक्ज़री लाइन 53.60 लाख रुपये
530d M स्पोर्ट 61.30 लाख रुपये

2017 BMW 5 सीरीज तस्वीरें

2017 BMW 5 सीरीज के फीचर
डिजायन के मोर्चे पर नई 5-सीरीज काफी आकर्षक है, इस में BMW की फ्लैगशिप सेडान 7-सीरीज की झलक दिखाई देती है। कंपनी का कहना है कि नई 5-सीरीज में एडवांस टेक्नोलॉजी और ज्यादा माइलेज मिलेगा। इसकी फीचर लिस्ट में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीटों के साथ मसाज फंक्शन और नया आई-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। बाहर की तरफ अडेप्टिव बंपर, एलईडी हैडलैंप्स के साथ अडेप्टिव एलईडी लाइटें (ऑप्शनल) और एंटी-डेजल हाई-बीम टेक्नोलॉजी मिलेगी।

नई BMW5 सीरीज की इंजन डिटेल्स
2017 BMW 5 सीरीज में अभी तीन इंजनों का विकल्प दिया है। एंट्री लेवल वेरिएंट 520D में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 190ps की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

2017 BMW 5 Series India front

BMW 530i में 2.0 लीटर, 4 सि‍लेंडर इनलाइन इंजन है। इसका टर्बोचार्जड डायरेक्‍ट इनजेक्‍शन 248 एचपी की पावर और 349 एनएम टॉर्क को जेनरेट कर सकता है। 530i स्‍प्रिंट्स 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्‍पीड पकड़ सकता है। इस कार की टॉप स्‍पीड 209 kmph है। BMW 540i में 3.0 लीटर इनलाइन 6 सि‍लेंडर इंजन है जो 335 एचपी पावर और 450 एनएम टॉप जेनरेट करता है। यह कार केवल 4.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्‍पीड पकड़ सकती है। सभी इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे।

मार्केट में इनसे होगा मुकाबला
भारत में 2017 BMW 5 सीरीज का मुकाबला नई जेनरेशन मर्सडीज-बेंज E-क्‍लास LWB, जगुआर XF, ऑडी A6 और वॉल्‍वो S90 से होगा।

Most Popular

To Top