Jeep Electric SUV rear
ऑटो इंडस्ट्री

हुंडई Creta को टाटा, मारुति, महिंद्रा जैसे ब्रांड्स की इन 8 अपकमिंग SUVs से मिलेगी कड़ी टक्कर

आने वाले कुछ सालों में काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काॅम्पिटशन बड़ा कड़ा होगा। कई कार मैन्युफैक्चरर्स की ओर से इस सेगमेंट में नई नई कारें लाॅन्च की जाएंगी जिनमें टाटा,मारुति और महिंद्रा जैसे नामी ब्रांड्स शामिल हैं। ये सभी अपकमिंग कारें हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी जो अभी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इन 8 अपकमिंग काॅम्पैक्ट एसयूवी कारों की पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगेः

टोयोटा Urban Crusiser Hyryder

Toyota Hyryder Variant-Wise Features

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की ओर से हुंडई क्रेटा की टक्कर में अगस्त के महीने में नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर को उतारा जाएगा। इस कार की 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे E, S, G और V ट्रिम्स में पेश किया जाएगा और इसमें दो तरह के पावरट्रेनः 177.6 वोल्ट की लिथियम आयन बैट्री के साथ 1.5 लीटर टीएनजीए अटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर से लैस 1.5 लीटर के15सी पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे। इस कार में काफी अच्छे कंफर्ट,कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसकी ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी इस लिंक में। 

मारुति Grand Vitara

Maruti Grand Vitara Bookings

मारुति सुजुकी की नई मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को सितंबर 2022 में लाॅन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी ऑफिशियल लाॅन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि नई ग्रैंड विटारा की प्राइस 9.50 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार को सिग्मा,डेल्टा और अल्फा में पेश किया जाएगा और इसमें 9 एक्सटीरियर कलर्स (6 मोनोटोन और 3 ड्युटल टोन) के ऑप्शंस मिलेंगे। टोयोटा हाइराइडर की तरह नई ग्रैंड विटारा में भी वहीं पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे। नई ग्रैंड विटारा की ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी इस लिंक में। 

जीप Jeepster

New Jeep Compact SUV Launch

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप एक काॅम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है जिसे जीपस्टर नाम से लाॅन्च किया जा सकता है। ये माॅडल टेस्टिंग फेज में है और हाल ही में इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद भी हुई है। माना जा रहा है कि नई जीप जीपस्टर को भारत में भी लाॅन्च किया जा सकता है। यदि ये यहां लाॅन्च हुई तो ये कंपनी की भारत में सबसे अफोर्डेबल कार होगी। इस जीप एसयूवी को इंटरनेशनल मार्केट्स में अगले साल तक लाॅन्च किया जाएगा। इसकी लंबाई 4.23 मीटर होगी और इसमें माइल्ड हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें ई एडब्ल्यूडी ड्राइवट्रेन भी दिया जाएगा। इस नई कार में सिट्रोएन वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। नई जीपस्टर के बारे में ज्यादा जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

सिट्रोएन C3 Aircross

new citroen c3 aircross rendered

फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन भारत में हुंडई क्रेटा के मुकाबले सी3 एयरक्राॅस नाम से नई कार लाॅन्च करेगी। इस कार को 2024 तक लाॅन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन हाल ही में लाॅन्च हुई सी3 हैचबैक से इंस्पायर्ड होगा। इसका इंटीरियर कंपनी के ग्लोबल माॅडल C4X क्राॅसओवर और अपडेटेड सी5 एयरक्राॅस एसयूवी से मिलता जुलता होगा। सी3 एयरक्राॅस को काॅमन माॅडयूलर प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी से लैस 1.2 लीटर प्योरटेक पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। नई सी3 एयरक्राॅस की ज्यादा डीटेल्स दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें। 

नई होंडा एसयूवी

Honda N7X 7-Seater SUV Concept rear

आने वाले कुछ सालों में होंडा भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी का प्रोडक्शन अगस्त 2023 तक शुरू किया जाएगा। कंपनी शुरूआती फेज में इसकी 40,000 यूनिट्स मैन्युफैक्चर करेगी। इसे अमेज वाले प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर अलग अलग बाॅडी स्टाइल की कारें तैयार हो सकती है। होंडा की इस काॅम्पैक्ट एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी के ऑप्शन के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर आई डीटैक डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

न्यू जनरेशन महिंद्रा XUV500

New Mahindra design sketch

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में एक्सयूवी600 को बंद कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस एसयूवी को काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की टक्कर में 2024 तक फिर से पेश करेगी। एस301 एक कोडनेम वाली न्यू जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 को एक्सयूवी300 वाले प्लेटफाॅर्म के एक्सटेंडेड वर्जन पर तैयार किया जाएगा। नई एक्सयूवी500 में अपडेटेड डीजल इंजन और 1.5 लीटर एम स्टालियन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसकी लंबाई 4.2 मीटर या 4.3 मीटर हो सकती है। 

टाटा CURVV

Tata Curvv

अप्रैल 2022 में टाटा कर्व के काॅन्सेप्ट माॅडल को शोकेस किया गया था। इसके प्रोडक्शन माॅडल में शुरूआत में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी इसका पेट्रोल/डीजल माॅडल भी उतारेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इस कार को लाॅन्च किए जाने की ऑफिशियल टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है। टाटा कर्व के बारे में ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी इस लिंक में। 

न्यू जनरेशन रेनो Duster

रेनो Duster 7-Seater front rendered

रिपोर्ट्स के अनुसार रेनो डस्टर का न्यू जनरेशन माॅडल भारत में 2024 तक लाॅन्च किया जा सकता है। इसकी स्टाइलिंग और डिजाइन डासिया बिगस्टर काॅन्सेप्ट से इंस्पायर्ड हो सकता है। नई डस्टर के इंडियन वर्जन को CMF-B LS प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा। इस कार में अच्छे फीचर्स और ज्यादा एफिशिएंट पावरट्रेन दिए जाएंगे। नई डस्टर के बारे में ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेंगी यहां। 

हुंडई Creta को टाटा, मारुति, महिंद्रा जैसे ब्रांड्स की इन 8 अपकमिंग SUVs से मिलेगी कड़ी टक्कर
To Top