Toyota Hyryder Variant-Wise Features
कार न्यूज़

टोयोटा Hyryder की वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट, अगस्त में सामने आएगी प्राइस

टोयोटा ने 1 जुलाई 2022 के दिन अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी से पर्दा उठाया था। इस दौरान कंपनी ने इस कार के हर वेरिएंट में दिए जाने वाले फीचर्स,इंजन ऑप्शंस और कलर ऑप्शंस की जानकारी दे दी थी। हालांकि टोयोटा की ओर से इस कार की प्राइस और माइलेज फिगर्स से पर्दा उठाया जाना बाकी है। नई टोयोटा हाइराइडर एसयूवी की प्राइस से अगस्त 2022 में पर्दा उठाया जाएगा। 

इच्छुक ग्राहक महज 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इस कार को टोयोटा की ऑथराइज्ड डीलरशिप्स या ऑनलाइन मोड के जरिए बुक करा सकते हैं। अगस्त 2022 से नई हाइराइडर का प्रोडक्शन टोयोटा के कर्नाटका स्थित बिदाड़ी प्लांट में शुरू होगा। इस एसयूवी को सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर नई ग्रैंड विटारा भी बनी है। 

Toyota Hyryder Variant-Wise Features

नई टोयोटा हाइराइडर में दो इंजन ऑप्शंस:Neodrive और Hybrid के ऑप्शंस दिए जाएंगे। Neodrive के तहत इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 103.06 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा मैनुअल वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम चुनने का भी ऑप्शन मौजूद होगा। 

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में टोयोटा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.5 लीटर  TNGA Atkinson Cycle इंजन दिया जाएगा जो 92 बीएचपी की पावर और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस सेटअप में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जाएगी जो 79 बीएचपी की पावर और 141 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कंबाइंड आउटपुट 115 बीएचपी होगा। इस सेटअप के साथ टोयोटा का e-drive ट्रांसमिशन दिया जाएगा। केवल इलेक्ट्रिक मोड पर ड्राइव करने के बाद हाइराइडर हाइब्रिड एसयूवी को 25 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकेगा। 

Toyota Hyryder Price

टोयोटा HYRYDER वेरिएंट्स

नई हाइराइडर NEODRIVE में 4 वेरिएंट्स: E, S, G और V के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके हाइब्रिड वर्जन में 3 वेरिएंट्स: S, G और V के ऑप्शंस मौजूद होंगे। 

टोयोटा  HYRYDER E वेरिएंट

इंटीरियर फीचर्स: इस बेस वेरिएंट में ऑल ब्लैक इंटीरियर,2 स्पीकर, 4.2-इंच टीएफटी एमआईडी, डोर हैंडल के अंदर क्रोम, बॉडी पैनल पर सैटन क्रोम और सैटिन सिल्वर फिनिश, असिस्ट ग्रिप्स, स्पॉट मैप लैंप और रीडिंग लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

कंफर्ट फीचर्स: स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, पावर स्टीयरिंग, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एयर-कंडीशनिंग, पीएम2.5 फिल्टर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, सीट बैक पॉकेट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, 3 रियर हेडरेस्ट, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स, कपहोल्डर के साथ सेंटर कंसोल, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और ड्राइवर फुटरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

टोयोटा  HYRYDER S VARIANT (E VARIANT में दिए गए फीचर्स के अलावा मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

इंटीरियर: इस वेरिएंट में Hey Siri और Hello Google कंपेटिबिलिटी के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स, डोर हैंडल के अंदर क्रोम, डोर आर्मरेस्ट के लिए ब्लैक फैब्रिक, ट्रंक लैंप, ग्लव बॉक्स लाइट और फ्रंट फुटवेल लाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

कंफर्ट फीचर्स: इसके अलावा इस वेरिएंट में कंफर्ट फीचर्स के तौर पर Toyota i-Connect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,3 यूएसबी पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

टोयोटा HYRYDER G VARIANT (S VARIANT में दिए गए फीचर्स के अलावा मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

इंटीरियर: इसमें 7 इंच की यूनिट के बजाए 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें दो एडिशनल ट्वीटर्स,Arkamys साउंड सिस्टम और प्रीमियम स्टिच के साथ सॉफ्ट टच इंटरनल पैनल जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। 

कंफर्ट फीचर्स: इसमें वो सभी कंफर्ट फीचर्स मौजूद होंगे जो S वेरिएंट में दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एउिशनल फीचर के तौर पर ऑटोमैटिक फोल्डिंग आउटसाइड मिरर का फीचर भी दिया गया है। 

टोयोटा HYRYDER HYBRID फीचर्स 

हाइराइडर के हाइब्रिड वेरिएंट मेंं वो तमाम फीचर्स मौजूद होंगे जो रेगुलर वेरिएंट्स में दिए गए हैं। हालांकि इसके हाइब्रिड वर्जन में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के बजाए ड्युअल टोन इंटीरियर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 7 इंच टीएफटी एमआईडी का फीचर भी मिलेगा। यहां तक कि हाइराइडर हाइब्रिड के बेस वेरिएंट S में 

पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग के ​एडिशनल फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इस वर्जन के G वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा। 

टोयोटा HYRYDER  सेफ्टी फीचर्स 

नई टोयोटा हाइराइडर के टॉप वेरिएंट में एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स जबकि बेस मॉडल में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स का फीचर दिया जाएगा। 

टोयोटा HYRYDER कलर ऑप्शंस

इस एसयूवी में 7 मोनोटोन और 4 ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस मिलेंगे। मोनोटोन कलर ऑप्शंस के तौर पर Cafe White, Enticing Silver, Gaming Grey, Sporting Red, Midnight Black, Cave Black और Speedy Blue की चॉइस दी जाएगी। वहीं ड्युअल टोन कलर के तौर पर Sporting Red के साथ Midnight Black, Enticing Silver के साथ Midnight Black, Speedy Blue के साथ Midnight Black और Cafe White के साथ Midnight Black रूफ की चॉइस दी जाएगी। 

टोयोटा Hyryder की वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट, अगस्त में सामने आएगी प्राइस
To Top