Jeep Compact SUV Front Spied
कार न्यूज़

नई जीप काॅम्पैक्ट SUV (Jeepster) के नए स्पाय शाॅट्स आए सामने, Creta से होगा मुकाबला

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप अपनी अपकमिंग नई काॅम्पैक्ट एसयूवी से इस साल के आखिर तक पूरी दुनिया के सामने से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। इस नई कार को ग्लोबल मार्केट्स में अगले साल तक लाॅन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इसे लाॅन्च किए जाने की सटीक टाइमलाइन नहीं बताई गई हैं। यदि ये कार भारत में लाॅन्च की जाती है तो फिर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा। साथ ही अपकमिंग टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा भी जीप की इस एसयूवी कार को कड़ी टक्कर देगी। 

4.23 मीटर लंबी इस काॅम्पैक्ट एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके हाइब्रिड वर्जन में 50 केडब्ल्यूएच का लिथियम आयन बैट्री पैक और फ्रंट एक्सल माउंटेड 10 केडब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसकी रेंज 321 किलोमीटर होगी। इससे पहले जीप कंफर्म कर चुकी है कि वो अपनी इस काॅम्पैक्ट एसयूवी में ईएडब्ल्यूडी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम देगी। यदि भारत में इसे लाॅन्च किया गया तो इसमें सिट्रोएन का मेड इन इंडिया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो सी3 हैचबैक में भी दिया गया है। 

Jeep Jeepster Spied

इस नई कार को इलेक्ट्रिक काॅमन माॅड्यूलर प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर सिट्रोएन और प्यूजो कंपनी की कई कारें बन चुकी है। डिजाइन की बात करें तो नई जीपस्टर में कुछ एलिमेंट्स Jeep Grand Cherokee PHEV से लिए जाएंगे। इसके फ्रंट में 7 स्लैट ग्रिल,स्प्ल्टि सेटअप के साथ हेडलैंप्स और हाई माउंटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। हाल ही में सामने आए स्पाय शाॅट्स को देखें तो इसमें स्पोर्टी अलाॅय व्हील्स,उभरे हुए व्हील आर्क,सी पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स और थिक बाॅडी क्लैडिंग नजर आएगी। इसके रियर पोर्शन में फाॅक्स स्किड प्लेट के साथ दमदार बंपर और शार्प डिजाइन वाले टेललैंप्स नजर आएंगे। 

जीपस्टर एसयूवी के इंटीरियर की डीटेल्स तो अभी सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा सकता है कि इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,वेंटिलेटेड लैदर सीट्स,वायरलेस चार्जिंग,सनरूफ,पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,इंजन स्टार्ट/स्टाॅप बटन आदि जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। 

Image Source

नई जीप काॅम्पैक्ट SUV (Jeepster) के नए स्पाय शाॅट्स आए सामने, Creta से होगा मुकाबला
To Top