बाइक न्यूज़

यामाहा ने भारत में लॉन्च की फेज़र 25, कीमत 1.29 लाख रुपये

यामाहा फेजर 25

यामाहा फेजर 25 का मुकाबला होंडा CBR 250, करिज्मा ZMR और बजाज पल्सर RS 200 से होगा।

इंडिया यामाहा मोटर ने फेजर 25 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की खास बात यह है कि इसका डिजाइन काफी अच्छा है। बाइक का स्पोर्टी लुक इसे काफी स्टाइलिश बनाता है। वहीं यामाहा फेजर 25 का इंजन भी पुरानी फेजर के मुकाबले कहीं ज्यादा पावरफुल है।

1. यामाहा फेजर 25 की कीमत – कंपनी ने भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम दिल्ली कीमत 1,29,335 रुपए रखी है। पढ़े – यामाहा FZ 25 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें 

Yamaha Fazer 25 top speed

2. यामाहा फेजर 25 की इंजन डिटेल्स
यामाहा ने इस बाइक में नया क्वार्टर-लीटर दंजन दिया है और यह इस साल कंपनी का दूसरा बाइक लॉन्च है। इससे पहले मार्च 2017 में यामाहा ने भारत में अपनी FZ25 लॉन्च की थी। कंपनी ने इस बाइक यामाहा 150 से प्रभावित होकर नहीं बल्कि बेहद पावरफुल यामाहा 1000 से इंस्पायर होकर डिज़ाइन की है। यामाहा की यह नई बाइक फेज़र 25 कंपनी की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक मानी जा रही है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में 249 cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 20 bhp पावर और 20 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यामाहा ने इस बाइक में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है। पढ़े – जल्द होगा नई यामाहा YZF R15 का ग्लोबल डेब्यू

3. वजन बढ़ाया 
गौरतलब है कि कंपनी ने यामाहा फेजर 25 बाइक को पूरी तरह से कवर किया है, ऐसे में पछिली फेज़र के मुकाबले नई फेज़र का वजन 6 किलो बढ़कर 154 किलाग्राम हो गया है। कंपनी ने इस बाइक के इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर को पूरी तरह डिजिटल रखा है। कंपनी ने इस बाइक को सोलफुल क्यान और रिदमिक रैड कलर्स के साथ बाजार में उतारा है।डायमंड फ्रेम की इस बाइक में मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन और फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं। देखें – यामाहा T7 कांसेप्ट बेस्ड एडवेंचर बाइक का टीज़र वीडियो 

यामाहा फेजर 25 फोटो गैलरी 

4. यामाहा फेजर 25 के फीचर
इस बाइक में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इसके अलावा ओडोमीटर, फ्यूल गेज और टैकोमीटर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है और रियर में मोनोशॉक है। आपको बता दें कि ठीक ऐसा ही सस्पेंशन FZ25 में भी दिया गया है।कंपनी का दावा है कि लॉन्ग ड्राइव के लिए यह बाइक काफी बेहतरीन और अरामदेह साबित होगी। पढ़े – यामाहा NMax 155cc स्कूटर होगा भारत में लॉन्च 

5. इनसे होगा मुकाबला
कीमत और फीचर्स के लिहाज से बाजार मे इस बाइक का मुकाबला होंडा CBR 250, करिज्मा ZMR और बजाज पल्सर RS 200 से होगा। हालांकि इसकी तुलना यामाहा वाईज़ेडएफ आर15एस से भी की जाएगी।

Most Popular

To Top