बाइक न्यूज़

2017 यामाहा YZF R15 का ग्लोबल डेब्यू, नए इंजन से लैस होगी

2017 यामाहा R15 V3.0

2017 यामाहा R15 में नया 155.1 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन लगाया गया है जो 20 पीएस का पावर और 14.7Nm का टॉर्क देगा।

इंडोनेशिया में यामाहा YZF R15 V3.0 का ग्लोबल डेब्यू किया जा चुका है। यामाहा YZF R15 का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा था। कंपनी इस फुली फेयर्ड बाइक को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लेकर आई है। इसके अलावा बाइक में पहले से ज्यादा रिफाइंड नया इंजन लगाया गया है।

यामाहा YZF R15 का न्यू-जेनेरेशन मॉडल रेसिंग ब्लू शेड और ग्रे, रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन में उपलब्ध होगी। इस बाइक को खास ट्रैक के लिए तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि YZF R15 में नया रिफाइंड, पावरफुल और तेज इंजन लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में कई नए अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

यामाहा YZF R15 में नया 155.1 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन लगाया गया है जो 20 पीएस का पावर और 14.7Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में यामाहा YZF R15 के नए मॉडल में लगा इंजन 3 पीएस ज्यादा पावर देता है।

इस नई बाइक में एलईडी हेडलैंप, नया बॉडी पैनल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (एलईडी बैकलाइट और डिस्प्ले के साथ), इंवर्टेड टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2017 यामाहा YZF R15 को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। भारत में इस बाइक की अनुमानित कीमत 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है।

2017 यामाहा R15 – इमेज गैलरी 

Most Popular

To Top