बाइक न्यूज़

यामाहा T7 कांसेप्ट बेस्ड एडवेंचर बाइक का टीज़र वीडियो हुआ रिलीज

यामाहा T7 कांसेप्ट

यामाहा T7 कांसेप्ट बेस्ड एडवेंचर बाइक के बारे में अन्य जानकारियां 6 सितंबर, 2017 को बताई जायेंगी।

जापानी दोपहिया निर्माता यामाहा आॅटो मार्केट में और बाइक प्रेमियों के बीच अपनी स्पोर्टी और एडवेंचरस बाइक्स के लिए जाना जाता है। अभी हाल ही में कंपनी ने यामाहा T7 पर आधारित अपनी आगामी एडवेंचर मोटरसाइकिल का टीज़र जारी किया है।

हालांकि इस वीडियो में न तो बाइक को दिखाया गया है और न ही कोई खास जानकारी मिल रही है लेकिन फिर भी इस वीडियो रिलीज होने से बाइक के बारे में काफी अनुमान लगाए जा रहे हैं। यह टीज़र वीडियो बताता है कि इस बाइक के बारे में अन्य जानकारियां 6 सितंबर, 2017 को को बताई जायेंगी। देखें – 2017 यामाहा फेज़र 250 की तस्वीरें

टीज़र वीडियो

यामाहा T7 का डिजायन
यामाहा की इस मोटरसाइकिल के कांसेप्ट को पहली बार इटली के 2016 ईआईसीएमए शो में रिलीज किया गया था। यामाहा टी 7 कांसेप्ट एक प्रोटोटाइप मॉडल है जिसका विकास मोटरसाइकिल विंग, यामाहा फ्रांस में आधिकारिक रैली टीम की मदद से किया गया है। यह इटली में आर एंड डी सेंटर और नीदरलैंड में जीके डिजाइन के नाम से जाना जाता है। जानें – नई यामाहा YZF R15 से जुड़ी सभी डिटेल्स 

यामाहा T7 फोटो गैलरी 

यामाहा T7 की इंजन
टी 7 कांसेप्ट में 689 सीसी twin-cylinder इंजन है जो मजबूती से टार्क जनरेट करता है। यह पावरट्रेन 75 बीएपी की पावर पैदा करता है। टी 7 कांसेप्ट का प्रोडक्शन एडिशन में एक नया मोनिक्कर प्राप्त करने की उम्मीद है और यह ऑफ रोडिंग क्षमताओं के साथ एक मूल एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। पढ़े – यामाहा NMax 155cc स्कूटर होगा भारत में लॉन्च 

Yamaha T7 Aventure Bike headlight

यामाहा T7 का लॉन्चिंग डेट
फीचर के नाम पर कंपनी ने इसमें लंबी यात्रा के लिए संस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और आॅफ रोड के लिए हल्के पहिए दिए हैं। यामाहा T7 अपने सेगमेंट की बाइक्स में सबसे लाइटवेट बाइक मानी जा रही है। आपको बता दें कि मोटरसाइकिल की टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के बाद यामाहा इसे कभी भी लॉन्च कर सकती है।

Most Popular

To Top