कार न्यूज़

TUV300 प्लस हो सकता है महिंद्रा की आने वाली SUV का नाम

महिंद्रा TUV300 प्लस

महिंद्रा TUV300 प्लस का बेस मॉडल 10 लाख और टॉप मॉडल 17 लाख रुपये के आस पास का मिल सकता है।

आॅटो मार्केट में अपनी बिक्री और नाम बनाने के लिए महिंद्रा पिछले कई दिनों से अपनी गाड़ियों को अपडेट कर रही है। इसी के चलते महिंद्रा ने अपनी कुछ नई SUV को भी लॉन्च करने की प्लानिंग की है और इसी में से एक है TUV300 SUV। पहले कहा जा रहा था कि लॉन्च के बाद भारत में इस SUV का नाम TUV500 पड़ जाएगा लेकिन अब नई खबरों की मानें तो लॉन्च के बाद कंपनी अपनी इस नई SUV का नाम महिंद्रा TUV300 प्लस रखने वाला है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक नेमप्लेट के लिए एप्लाई कर दी है।

महिंद्रा TUV300 प्लस कई बार अपनी टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर नजर आ चुकी है। यह एसयूवी बड़े व्हीलबैस के साथ आएगी और यह 5 नहीं बल्कि 7 सीटर कार होगी जिसमें स्पेस भी काफी बड़ा होगा। कार की तस्वीरों पर गौर करें तो इसका डिजायन और लुक काफी हद तक रेगुलर TUV300 से मिलता है। व्हीलसबैस के कारण कंपनी को इस कार में स्पेस बढ़ाने का मौका मिला है। गाड़ी के केबिन को भी थोड़ा स्पेसियस बनाया गया है। पढ़े – महिंद्रा XUV500 को मिलेगा 2.2 लीटर पेट्रोल इंजन 

इस मॉडल में सिमिलर बूट स्पेस मिल सकता है। वहीं फीचर की बात करें तो इसमें फोल्डेबल सेकेंड और थर्ड रो सीट होगी जिससे पीछे बैठने वाले लोग आराम से बैठ सकेंगे। इसी के साथ इस एसयूवी में आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐयर कंडीशनर वेंटस और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्स भी फीचर के तौर पर कंपनी ने दिए हैं।

इंजन
महिंद्रा TUV300 प्लस में 1.5-litre, mHawk100 टर्बोचाज्र्ड डीजल इंजन दिया जाएगा तो 100bhp पावर के साथ 240Nm का टार्क पैदा करेगा। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इस कार में 1.99 लीटर mHawk और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन भी कंपनी दे सकती है। ट्रासमिशन आॅप्शन में 5 स्पीड मैन्यूअल और एमटी गेयरबॉक्स मिल सकता है। जानें – महिंद्रा XUV300 से जुड़ी सभी डिटेल्स 

कीमत
कीमत की बात करें तो महिंद्रा TUV300 प्लस का बेस मॉडल 10 लाख और टॉप मॉडल 17 लाख रुपये के आस पास का मिल सकता है। हालांकि यह कीमत अनुमानित है। फोटो गैलरी – महिंद्रा लॉन्च करेगा ये 10 नई कारें 

माइलेज
माइलेज पर गौर करें तो रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा TUV300 प्लस सिटी में जहां 14-15kmpl का माइलेज देगी , वहीं हाइवे पर यह SUV अनुमानित 18-19kmplका माइलेज दे सकती है।

Most Popular

To Top