बाइक न्यूज़

भारत में लॉन्च हुई यामाहा FZ 25, कीमत 1.19 लाख रुपये

यामाहा FZ25

भारत में यामाहा एफज़ी 250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर का मुकाबला केटीएम ड्यूक 200 और होंडा सीबीआर 250आर से होगा।

यामाहा ने अपनी नई नेकेड मोटरसाइकिल यामाहा FZ 25 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का लंबे वक्त से इंतज़ार किया जा रहा था। यामाहा FZ 25 की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और इसे 10,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। यामाहा FZ 25 की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

यामाहा FZ 25 में 249 सीसी, ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 20.6 बीएचपी का पावर और 20Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

इस स्ट्रीट फाइटर नेकेड बाइक में फुल एलईडी हेडलैंप, ऑटो हेडलैंप ऑन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, बाइक में एबीएस की सुविधा नहीं दी गई है। बाइक की लंबाई 2,015mm, चौड़ाई 770mm, ऊंचाई 1,075mm और व्हीलबेस 1,360mm है। बाइक ग्राउंड क्लियरेंस 160mm और इसमें 14-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

पढ़ें – यामाहा R15 के नए मॉडल का हुआ ग्लोबल डेब्यू, यहाँ देखें इसकी तस्वीरें

यामाहा FZ25 250cc

यामाहा FZ 25 तीन कलर ऑप्शन – नाइट ब्लैक, बैलिस्टिक ब्लू और वारियर व्हाइट में उपलब्ध होगी। कंपनी के दावे के मुताबिक इस बाइक की माइलेज 43 किलोमीटर प्रति लीटर है। यामाहा FZ 25 का भारत में मुकाबला बजाज पल्सर आरएस 200, होंडा सीबीआर250आर, केटीएम आरसी 200, टीवीएस अपाचे आरटीआर 2004वी से होगा।

इस नई बाइक की डिजाइन एमटी-03 या एमटी-15 से काफी अलग रखी गई है। इस 250सीसी मोटरसाइकिल को यामाहा फेज़र 250 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो फिलहाल, ब्राजील में बेची जा रही है। इस बाइक के भारतीय मॉडल को जापान की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। कंपनी इस बाइक को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी एक्सपोर्ट करेगी।

यामाहा FZ 25

Yamaha FZ 25 में एलईडी टेललैंप, टेलिस्कोपिक फोर्क लगाया गया है। बाइक की ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें Bybre डिस्क ब्रेक ऑफर किये जाएंगे। हालांकि, बाइक में एबीएस सिस्टम की सुविधा नहीं होगी।

यामाहा FZ25 – इमेज गैलरी

Most Popular

To Top