बाइक न्यूज़

यामाहा एनमैक्स 155सीसी स्कूटर 2017 की दूसरी छमाही में भारत में होगा लॉन्च

Yamaha Nmax 155 India

यामाहा एनमैक्स 155सीसी स्कूटर का मुकाबला वेस्पा 150 और एप्रिलिया एसआर 150 से होगा।

जापान की मशहूर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा बहुत जल्द भारत में अपने नए स्कूटर यामाहा एनमैक्स 155 सीसी स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2016 ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर को शोकेस भी किया गया था। ये नया स्टाइलिश स्कूटर फिलहाल यूरोपियन मार्केट और इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है और बताया जा रहा है कि इसे 2017 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यामाहा के इस पावरफुल स्कूटर का मुकाबला वेस्पा 150 और एप्रिलिया एसआर 150 से होगा।

यामाहा एनमैक्स 155सीसी स्कटूर में 155 सीसी इंजन लगा है जो 15.5 पीएस का पावर और 14.4Nm का टॉर्क देता है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो कंपनी इस स्कूटर को 125 सीसी इंजन के साथ भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी फिलहाल, यामाहा YZF R15 V3.0 के न्यू-जेनेरेशन पर काम कर रही है।

Yamaha Nmax 155 Scooter India

इस स्कूटर का वज़न 127 किलोग्राम है और इसमें 13-इंच व्हील, 110/70 फ्रंट और 130/70 रियर ट्यूबलेस टायर लगाया गया है। स्कूटर की लंबाई 1,955mm, चौड़ाई 740mm और ऊंचाई 1115mm है। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 135mm है और ये भारतीय सड़कों पर चलने के लिए उपयुक्त है। स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल कैप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मोक्ड हेडलैंप और एलईडी टेललैंप इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Most Popular

To Top