Upcoming Hyundai SUVs
ऑटो इंडस्ट्री

मारुति-हुंडई इस साल उतारेंगे 6 नई एसयूवी कारें,सबकी डीटेल्स देखिए यहां

बाजार में अब एसयूवी कारों की डिमांड काफी ज्यादा होने लगी है। ये सेगमेंट काफी अच्छे पेस के साथ ग्रोथ कर रहा है ऐसे में इस मौके को भुनाने के लिए कई कारमेकर्स नई रेंज की एसयूवी कारें भारत में उतारने की प्लानिंग कर रहे हैं। भारत के दो सबसे बड़े पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर मारुति और हुंडई 2022 में कम से कम 6 नई एसयूवी कारें उतारने की प्लानिंग कर रहे हैं। यदि आपको इन दोनों ब्रांड्स की कारें ज्यादा पसंद है तो मारुति हुंडई की इन अपकमिंग एसयूवी कारों की पूरी डीटेल्स आपको मिलेंगी आगे:

न्यू जनरेशन मारुति BREZZA

2022 Maruti Vitara Brezza

रिपोर्ट्स की मानें तो जून में मारुति ब्रेजा के सेकंड जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। ये नया मॉडल इंप्ररुव्ड डिजाइन,नए फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन से लैस होकर सामने आएगा। 2022 मारुति ब्रेजा में नया 1.5 लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और इसके साथ इस बार नया 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। नई ब्रेजा में इसबार सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। इस कार में बड़े साइज का अपडेेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसे साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा इसमेंं एचयूडी यूनिट, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 6 एयरबैग,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

नई मारुति मिड साइज एसयूवी

Maruti 7-Seater SUV India

इस साल दिवाली के फेस्टिवल सीजन के दौरान मारुति मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेगी। टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किए जाने वाले इस मॉडल में दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस मिल सकते हैं जिनमें से एक के साथ माइल्ड हाइब्रिड जबकि दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर पेश किया जा सकता है। इस कार में तीन तरह के ड्राइव मोड्स: Pure electric, Hybrid और Petrol दिए जाएंगे। नई मारुति एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक 360 डिग्री कैमरा, HUD यूनिट, एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा। मारुति की इस एसयूवी का डिजाइन इसी के प्लेटफॉर्म पर बन रही टोयोटा की एसयूवी से अलग होगा।

हुंडई VENUE FACELIFT

2022 हुंडई Venue

हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी की ओर से लॉन्च किया जाने वाला अगला प्रोडक्ट होगा। इसकी कीमतों से आने वाले कुछ सप्ताह में पर्दा उठा दिया जाएगा। वेन्यु के अपडेटेड मॉडल में मौजूदा मॉडल वाले 83 बीएचपी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,118 बीएचपी वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 99 बीएचपी की पावर वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। वहीं इन इंजन के साथ मौजूदा मॉडल वाले ट्रांसमिशन ऑप्शंस ही दिए जाएंगे। नई हुंडई वेन्यू 2022 मॉडल में नई पैरामीट्रिक ग्रिल,नए डिजाइन के हेडलैंप्स,अपडेटेड फ्रंट एवं रियर बंपर्स,नए अलॉय व्हील्स L-शेप्ड टेललैंप्स के साथ नया टेलगेट दिया जाएगा। नई 2022 हुंडई वेन्यू में अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया जाएगा।

हुंडई CRETA FACELIFT

हुंडई क्रेटा 2022 leaked

हुंडई की टॉप सेलिंग एसयूवी कार क्रेटा को इस साल की दूसरी छमाही तक मिड लाइफ अपडेट दिया जाएगा। इस मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में अपडेट्स नजर आएंगे और मैकेनिकल पार्ट पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यानी पहले की तरह नई क्रेटा में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। इन इंजन के साथ मौजूदा मॉडल वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस रखे जाएंगे। इसके अलावा क्रेटा 2022 मॉडल में इसबार हुंडई की नई Sensuous Sportiness डिजाइन लेंग्वेज नजर आएगी जहां इसके फ्रंट प्रोफाइल में पैरामीट्रिक ग्रिल,अपडेटेड बंपर के साथ स्लिम एंड वाइड एयर इनलेट,नई एलईडी टेललैंप्स और अपडेटेड टेलगेट जैसे एलिमेंट्स दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है।

हुंडई KONA EV FACELIFT

Hyundai Kona EV Facelift

हुंडई कोना ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल को भी इसी साल लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस एसयूवी के अपडेटेड वर्जन में 39.2 केडब्ल्यूए के बैट्री पैक के साथ 136 बीएचपी की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इस बार कंपनी इस कार में बड़े बैट्री पैक का ऑप्शन भी दे सकती है। न्यू 2022 हुंडई कोना ईवी में नए डिजाइन के हेडलैंप्स,अपडेटेड बंपर्स,बॉडी कलर फिनिशिंग वाले व्हील आर्क,जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसमें फ्रंट ग्रिल नहीं दी जाएगी। नई कोना ईवी फेसलिफ्ट में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लाइंडस्पॉट असिस्टेंस, अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, सेफ एग्जिट वार्निंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

हुंडई IONIQ 5

Hyundai Ioniq 5 India

हुंडई मोटर्स भारत में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को लॉन्च करने का कंफर्मेशन दे चुकी है। 2022 की दूसरी छमाही तक ये कार भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हुंडई आयोनिक 5 को यहां पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। इस कार के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन की डीटेल्स अभी सामने आनी बाकी है। ग्लोबल मार्केट्स में आयोनिक 5 सिंगल मोटर और ड्युअल मोटर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिनका पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 169 बीएचपी/350 एनएम और 306 बीएचपी/605 एनएम है। इस कार में दो तरह के बैट्री पैक 72.6kWh और 58kWh के ऑप्शंस दिए गए हैं जिन्हें एकबार में फुल चार्ज करने के बाद इस कार को क्रमश: 481 किलोमीटर और 385 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है।

मारुति-हुंडई इस साल उतारेंगे 6 नई एसयूवी कारें,सबकी डीटेल्स देखिए यहां
To Top