2022 हुंडई Venue
कार न्यूज़

हुंडई Venue 2022 में क्या कुछ बदलाव आएंगे नजर और कब होगी लॉन्च, जानिए सबकुछ

इंडिया की दूसरी सबसे पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यु को लॉन्च के बाद पहली बार मिलने जा रहा है अपडेट 

हुंडई मोटर्स भारतीय बाजार के लिए कुछ नए मॉडल्स के साथ साथ अपने मौजूदा कारों के फेसलिफ्ट मॉडल्स भी तैयार करेगी। आने वाले 1 से 2 सालों के बीच कंपनी यहां न्यू जनरेशन ट्युसॉन,वेन्यु फेसलिफ्ट,क्रेटा फेसलिफ्ट,अपडेटेड कोना ईवी और नई आयोनिक 5 ईवी लॉन्च करेगी। भारत में हुंडई वेन्यु फेसलिफ्ट काफी बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है ये कार यहां जल्द लॉन्च की जा सकती है। नई हुंडई वेन्यु 2022 में क्या कुछ बदलाव आएंगे नजर ये आप जानेंगे आगे:

एन लाइन वेरिएंट 

2022 Hyundai Venue N-Line Spotted

हुंडई अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का बाजार में स्पोर्टी वर्जन एन लाइन वेरिएंट भी उतारेगी। इस कार में अलग डिजाइन के अलॉय व्हील्स,ड्युअल टिप एग्जॉस्ट और फ्रंट फेंडर पर एन लाइन की बैजिंग दी जाएगी। इसके अलावा इस एसयूवी के फ्रंट बंपर के लोअर सेक्शन पर रेड एसेंट्स भी नजर आएंगे। रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसकी रूफ रेल्स,फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और बंपर में अलग से अपडेट्स नजर आएंगे। 

ट्युसॉन जैसी स्टाइलिंग लिए होगी ये कार

2022 हुंडई वेन्यु फेसलिफ्ट का फ्रंट प्रोफाइल एकदम नया होगा जिसमें ब्रांड की नई डिजाइन लेंग्वेज नजर आएगी। नए डिजाइन की पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ इसका फ्रंट प्रोफाइल ट्युसॉन से इंस्पायर्ड नजर आएगा। इस एसयूवी में नए रेक्टेंगुलर शेप्ड हेडलैंप यूनिट दी जाएगी जिन्हें बंपर के निचले हिस्से पर पोजिशन किया गया है। इसके अलावा इसमें नई ट्युसॉन जैसे एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी नजर आ सकते हैं। इसमें दिए जाने वाले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स एक तरह से ग्रिल का ही पार्ट नजर आएंगे। वहीं इसमें अपडेटेड बंपर्स,नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड टेललाइट्स जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे।  इसका ओवरऑल प्रोफाइल और स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी। 

इंटीरियर और फीचर अपडेट्स 

नई हुंडई वेन्यु 2022 मॉडल के इंटीरियर में कुछ ही बदलाव देखने को मिलेंगे बाकी इसका पूरा लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आएगा। हालांकि इसमें कुछ बेहतर सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स नजर आएंगे। हुंडई वेन्यु के पहली बार पेश किए जाने वाले एन लाइन वेरिएंट में एन लोगो और रेड एसेंट्स के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम नजर आ सकती है। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस चार्जर, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, नई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और नई इंटीरियर थीम और अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स अपग्रेड्स नजर आ सकते हैं। 

मैकेनिकल पार्ट पर नहीं होगा कोई बदलाव

नई हुंडई वेन्यु 2022 मॉडल के मैकेनिकल पार्ट पर बदलाव होने की संभावना बहुत ही कम है। इसमें पहले की तरह तीन इंजन के ऑप्शंस:1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। जहां इसमें दिया गया नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं टर्बो पेट्रोलल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इसमें दिए गए डीजल इंजन पावर और टॉर्क आउटपुट 100 बीएचपी और 240 एनएम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मॉडल लाइनअप में 5 स्पीड मैनुअल ( केवल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल में),6 स्पीड मैनुअल (केवल 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल में),आईएमटी  ( केवल टर्बो पेट्रोल में) और डीसीटी ऑटोमैटिक (केवल टर्बो पेट्रोल के साथ) शामिल हैं।

हालांकि हुंडई वेन्यु एन लाइन में 118 बीएचपी की पावर देने वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल की पेशकश की जाएगी जिसके साथ 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। स्पोर्टी एक्सपीरियंस देने के लिए हुंडई इस नए वेरिएंट के सस्पेंशंस को अलग तरह से ट्यून कर सकती है। 

लॉन्च टाइमलाइन

नई हुंडई वेन्यु 2022 को इस साल मई जून के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसके स्पोर्टी वर्जन एन लाइन को कुछ समय के बाद बाजार में उतारा जा सकता है। पहले की तरह इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा,किआ सोनेट,टाटा नेक्सन और निसान मैग्नाइट से होगा।

हुंडई Venue 2022 में क्या कुछ बदलाव आएंगे नजर और कब होगी लॉन्च, जानिए सबकुछ
To Top