2022 Mahindra Scorpio Leaked
कार न्यूज़

महिंद्रा Scorpio 2022 मॉडल के एक्सटीरियर की तस्वीरें हुई लीक 

महिंद्रा भारत में अपनी स्कॉर्पियो एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने के बेहद करीब है। कंपनी अब लगातार इस का की मार्केटिंग से जुड़ गतिविधियां भी शुरू कर चुकी है। जून 2022 तक संभावित तौर पर लॉन्च की जा सकने वाली नई स्कॉर्पियो एसयूवी को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इस बार इसके एक्सटीरियर की एकदम साफ साफ तस्वीरें सामने आई है जो कि इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। 

बता दें कि Z101 कोडनेम वाली न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये डी सेगमेंट में नए बेंचमार्क सेट करेेगी। लीक हुई तस्वीरों में स्कॉर्पियो कंपनी की एक्सयूवी700 जितनी बड़ी नजर आ रही है। ये मौजूदा मॉडल की तरह बॉक्सी शेप में आएगी जो कि लोगों को काफी पंसद है। 

2022 Mahindra Scorpio Front Leaked

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के फ्रंट में 6 वर्टिकनी पोजिशन क्रोम स्लैट्स के साथ सिग्नेचर ग्रिल और उसके बीच में महिंद्रा का नया लोगो दिया गया है। इसकी ग्रिल के उपर से क्रोम बार जा रही है और जाकर हेडलैंप्स में मिल रही है। इसमें दो प्रोजेक्ट यूनिट्स के साथ काफी स्टाइलिश हैडलैंप्स दिए गए हैं। 

नई स्कॉर्पियो में दमदार सा बंपर दिया गया है। इसमें हनीकॉम्ब मैश डिजाइन वाला एयर डैम दिया गया है जो सेंटर पर पोजिशन किया गया है। वहीं इसमें स्किड प्लेट को बंपर के लोअर पार्ट पर रखा गया है। स्पॉट किया गया मॉडल इसका मिड वेरिएंट नजर आ रहा है। इसमें दोनों कॉर्नर पर फॉग लैंप्स के लिए सेपरेट सेक्शन भी दिया गया है। टीजर में भी फॉग लैंप हाउसिंग को  C- शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ आउटलाइन किए हुए दिखाया गया था। 

2022 Mahindra Scorpio rear Leaked

एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन इस नई एसयूवी की पूरी लंबाई को कवर कर रही है। स्पॉट किए गए मॉडल में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स नजर आए हैं,हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में क्रोम डोर हैंडल्स दिए जा सकते हैं। पहले के मुकाबले इस एसयूवी का साइज काफी बड़ा हो गया है जिसकी झलक इसके बड़े से ग्लासहाउस में दिखाई दे रही है। 

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का बैक पोर्शन भी पूरी तरह से बदल दिया गया है जहां नए डिजाइन का टेलगेट नजर आ रहा है। इसमें वर्टिकल पोजिशनिंग लिए टेललैंप्स और साइड हिंज्ड रियर डोर दिए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी के लोअर बंपर डिजाइन को भी बदला गया है जहां ब्रेक लाइट्स,क्रोम ट्रीटमेंट और सिल्वर फिनिशिंग वाली स्किड प्लेट्स दी गई है। ​

2022 Mahindra Scorpio design Leaked

पिछली बार सामने आई तस्वीरों से पता चला था कि इस बार नई स्कॉर्पियो में थर्ड रो जंप सीट्स के बजाए फॉरवर्ड फेसिंग सीटें दी जाएगी। इसकी थर्ड रो सीट्स पर सेकंड रो की सीटों लिवर के जरिए टंबल डाउन कर पहुंचा जा सकेगा। नई स्कॉर्पियो कार में इसबार डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नवीनतम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, सनरूफ, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

वहीं सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

2022 Mahindra Scorpio side Leaked

यह भी पढ़ें: महिंद्रा Scorpio 2022 के इंटीरियर से उठा पर्दा, इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए इसके केबिन पर एक नजर

रिपोर्ट्स की मानें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल में एक्सयूवी700 और थार वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। ऐसे में इसमें दो तरह के इंजन: 2.0 लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी। इसमें डीजल इंजन दो तरह की पावर ट्यूनिंग: लोअर वेरिएंट्स में 130बीएचपी/300एनएम और टॉप वेरिएंट्स में 155बीएचपी/350 एनएम में पेश किया जा सकता है। 

इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके टॉप वेरिएंट्स में टैरेन मोड्स,ड्राइव मोड्स और लो रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया जाएगा। 

Source

महिंद्रा Scorpio 2022 मॉडल के एक्सटीरियर की तस्वीरें हुई लीक 
To Top