2023 Hyundai Creta facelift
कार न्यूज़

हुंडई Creta Facelift 2023 मॉडल: जानें कौनसे नए बदलाव आएंगे नजर और कब होगी लॉन्च

2022 में कोरियन कारमेकर हुंडई भारत में 4 नई एसयूवी कारें लॉन्च करेगी। कंपनी यहां वेन्यु फेसलिफ्ट,कोना ईवी फेसलिफ्ट,क्रेटा फेसलिफ्ट और न्यू जनरेशन ट्यूसॉन एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल पहले ही थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। अब इसे भारत में उतारे जाने की तैयारी की जा रही है। नई हुंडई क्रेटा में क्या कुछ बदलाव आएंगे नजर और कब तक होगी लॉन्च,ऐसी तमाम डीटेल्स आपको मिलेंगी आगे:

हुंडई Creta Facelift 2023– इंडिया लॉन्च

इस साल की दूसरी छमाही यानी जून या जुलाई के आसपास क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन और फीचर अपडेट्स इंडोनेशियल मॉडल से इंस्पायर्ड हो सकते हैं। 

डिजाइन चेंज

हुंडई क्रेटा 2022 leaked

2023 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक नई ट्यूसॉन एसयूवी से इंस्पायर्ड नजर आएगा। इसमें ब्रांड की नई Sensuous Sportiness डिजाइन देखने को मिलेगी साथ ही इसमें हुंडई की नई  ‘parametric grille’ नजर आएगी जिसके साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स का फीचर दिया जाएगा। ये यूनीक डिजाइन वाले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स बंद होने पर एक तरह से ग्रिल का ही पार्ट नजर आएंगे। इसमें मेन हेडलैंप्स यूनिट को बंपर के लोअर पार्ट पर पोजिशन किया जाएगा। इसमें स्लिम और चौड़े एयर इनलेट्स के साथ अपडेटेड बंपर भी नजर आएगा। 

यह भी पढ़ें:जानिए कितनी सेफ हैं Hyundai-Kia की क्रेटा/सेल्टोस जैसी कारें

नई क्रेटा का साइड प्रोफाइल इसके मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा जहां कोई बड़ा अपडेट नजर नहीं आएगा। इसके बैक पोर्शन में शार्प क्रीज लाइन के साथ अपडेटेड डिजाइन का टेलगेट और नए एलईडी टेललैंप्स नजर आएंगे। मौजूदा मॉडल की तरह नई क्रेटा में टेललाइट्स से कनेक्ट हो रही एलईडी बार नजर नहीं आएगी जिससे इसका डिजाइन काफी सोबर नजर आएगा। 

2023 हुंडई CRETA– इंटीरियर अपडेट्स

2023 Hyundai Creta Interior

नई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंटीरियर डिजाइन और डैशबोर्ड लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल दिया जाएगा जो अभी अल्कजार 7 सीटर एसयूवी में भी दिया जा रहा है। इस एसयूवी में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का अपडेटेड वर्जन दिया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी में स्टोलन व्हीकल ट्रेकिंग,स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइजेशन और वेलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

पहले की तरह इस एसयूवी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,पैनोरमिक सनरूफ,एयरप्योरिफायर आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें:होंडा अगले साल उतारेगी हुंडई क्रेटा के मुकाबले नई कॉम्पैक्ट SUV

इसके अलावा क्रेटा कार के नए मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस और रियर-क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

इंजन ऑप्शंस

इस कार के मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। इन इंजन के साथ मौजूदा मॉडल वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस रखे जाएंगे। 
यह भी पढ़ें:किआ भारत में लॉन्च करेगी Mini Electric SUV, डीटेल्स यहां देखिए

हुंडई Creta Facelift 2023 मॉडल: जानें कौनसे नए बदलाव आएंगे नजर और कब होगी लॉन्च
To Top