कार न्यूज़

मारुति स्विफ्ट के हाइब्रिड वर्जन की तस्वीरें हुईं लीक

2018 Maruti Swift Hybrid India

नई मारुति स्विफ्ट के हाइ​ब्रिड मॉडल के अलावा पेट्रोल और डीजल वैरिएंट भी लॉन्च होंगे.

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट की खुफिया तस्वीरें सामने आईं हैं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स को मानें तो ये स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन है जो बहुत जल्द भारत आने वाला है. जैसे ही 2018 मारुति स्विफ्ट की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुईं इसने सभी को चौंका दिया. नई स्विफ्ट के लिए कहा जा रहा है कि ये हाइ​ब्रिड वर्जन के अलावा पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में भी लॉन्च होगी. इस कार के अगले साल तक भारतीय बाजार में आने की संभावना है.

इंटरनेट पर स्विफ्ट के नए मॉडल की कुछ तस्वीरें लीक हो गईं हैं. फिलहाल इन तस्वीरों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. मारुती सुजुकी के इस मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीजल इंजन आने की संभावना है. इसके साथ ही कंपनी ने इसके वज़न में भी अच्छी खासी कमी की है. बलेनो के तर्ज़ पर अच्छी परफॉरमेंस के लिए इसे पिछले वर्ज़न की मुकाबले में हल्का बनाया गया है. बॉडी और लुक को अच्छा फील देते हुए, इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है. पढ़े – गज़ब का माइलेज दे रही है नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड

नई मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड की स्पाई तस्वीरें 

मारुति सुजुकी इंडिया के फ्लैगशिप हैचबैक में कॉस्मैटिक बदलाव के अलावा कुछ मैकेनिकल अपडेट्स भी किए गए हैं. इसका उद्देश्य न सिर्फ कार की परफॉर्मेंस सुधारना है बल्कि कार की तेल खपत भी बचाना है. 2005 में सबसे पहले मारुति सुजुकी स्विफ्ट को लॉन्च किया गया था तब से आज तक ये कार भारत में टॉप सेलिंग कार का तमगा लिए हुए हैं. अब पिछले इस सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए मारुति ने स्विफ्ट के न्यू जेनरेशन मॉडल को पेश करने की योजना बनाई ताकि कस्टमर डिमांड लगातार बनी रहे. फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

ये जानते हुए कि स्विफ्ट मारुति इंडिया के लिए कितना अहम है, कंपनी ने 2018 आॅटो एक्सपो के लिए ग्रैंड लॉन्च की तैयारी की है. आॅटो एक्सपो भारत में 9 फरवरी 2018 से शुरू होगा. कार के बाहरी लुक और स्टाइल में भी बदलाव किया गया है ताकि ये नए अवतार में नजर आए. ये कार भी उसी प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही है जिस पर बलेनो को तैयार किया गया था, इसका मकसद कार को और हल्का और माइलेज बढ़ाना है.

Source

Most Popular

To Top