कार न्यूज़

2018 आॅटो एक्सपो में टाटा नेक्सन AMT मॉडल का होगा डेब्यू

2018 टाटा नेक्सन AMT

2018 टाटा नेक्सन AMT में TA6300 गेयरबॉक्स से अटैच किया है.

टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन भारतीय बाजार में अगस्त 2017 में लॉन्च के लिए तैयार है. कंपनी पहले इस कार का मैनुअल वर्जन ही लॉन्च करेगी. इसकी बीच कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये कार आॅटोमैटिक वर्जन में भी लॉन्च की जाएगी. 2018 टाटा नेक्सन AMT को कंपनी इस वित्त वर्ष के आखिरी में लॉन्च करने की योजना बना रही है. हम ये भी उम्मीद कर सकते हैं कि टाटा नेक्सन का AMT वर्जन दिल्ली आॅटो एक्सपो 2018 में यानी फरवरी में लॉन्च होगा.

नेक्सन पेट्रोल और डीजल दोनों ही अवतार में भारतीय बाजार में उतरेगी. दोनों ही मॉडल को कंपनी ने एक जैसे TA6300 गेयरबॉक्स से अटैच किया है. ये उम्मीद की जा रही है कि AMT गेयर बॉक्स पेट्रोल और डीजल दोनों के साथ आॅफर की जाएगी. वहीं AMT यूनिट में ट्विन पेडल सिस्टम के साथ 6 स्पीड यूनिट होगा. पढ़े – ग्रेनेट लॉन्चर सुविधा से लैस नई गाड़ी सेना को देगी टाटा मोटर्स

आपको याद दिला दें कि नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV दो इंजन आॅप्शन 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन होगा. गैसोलीन इंजन टियागो के इंजन से ज्यादा पावरफुल है जो 108बीएचपी की पावर और 170 एनएम की टॉर्क उत्पन्न करता है. वहीं दूसरी ओर आॅयल बर्नर से 108बीएचपी की पावर और 260एनएम टॉर्क उत्पन्न होता है. इस लिहाज से नेक्सन अपने लीग की सबसे पावरफुल SUV होगी. दोनों ही इंजन तीन ड्राइविंग मोड में होंगे— ईको, सिटी और स्पोर्ट और तीनों ही मोड 6 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स से अटैच किए जाएंगे. जानें क्यों – टाटा की टामो रेसमो स्पोर्ट्सकार पर लगी रोक

इस SUV में 6.5-इंच का फ्लोटिंग डैशबोर्ड टचस्क्रीन लगाया गया है जो सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड आॅटो और एप्पल कारप्ले भी होगा. 8 स्पीकर हरमन सोर्स्ड आॅडियो सिस्टम, स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि भी खास तौर पर इस कार में फीचर किया जाएगा.

Most Popular

To Top