कार न्यूज़

टेस्टिंग के दौरान नजर आईं न्यू-जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट

2018 Maruti Suzuki Swift

सेफ्टी के मामले में नई स्विफ्ट बेहतर है, इसमें दो एयरबैग्स और ABS सेफ्टी फ़ीचर्स भी दिया गया हैं।

मारुति सुज़ुकी की नई जनरेशन वाली स्विफ्ट जापान में अनवील हुई और फिर इसे 2017 जेनेवा मोटर शो में कार का डेब्यू किया गया। आपको बता दें कि स्विफ्ट मारुति सुज़ुकी की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार है जो पूरी दुनिया में बहद पसंद की जाती है। इसी के चलते कंपनी इस कार को जल्द ही यूरोप में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान थाईलैंड में स्पॉट किया गया था।

इससे पहले भी हमनें आप सभी को इस कार के बारे में बताया था। हालांकि कैमुफ्लैग होने के बावजूद कार के कुछ फीचर हम बता नहीं पाए थे लेकिन आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं। कार की शक्ल देखकर ही हम इसके स्पोर्टी डिज़ाइन के बारे में बता सकते हैं. देखें – नई सुजकी विटारा की स्पाई तस्वीरें और डिटेल्स 

स्पाई तस्वीरें 

हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनी स्विफ्ट
इस कार को मारुति सुज़ुकी ने हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यह प्लैटफॉर्म हल्का और ज्यादा मजबूत है। फिलहाल बिक रही स्विफ्ट से ज्यादा कंपनी ने नई जनरेशन वाली स्विफ्ट को बनाया है। कंपनी ने इस कार को एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर के मामले में भी बेहतरीन बनाया है। पढ़े – गज़ब का माइलेज दे रही है नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड

इंजन
कंपनी ने कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 103-लीटर डीजल इंजन दिया है। इसके साथ ही कार के स्पोर्ट्स मॉडल में बूस्टरजैट इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे सकती है। बता दें कि स्विफ्ट डीजल और पेट्रोल दोनों ट्रिम में उपलब्ध है। जानें – कितने सेफ्टी स्टार मिले नई सुजुकी स्विफ्ट को 

फोटो गैलरी 

सेफ्टी और स्टाइल का खास ख्याल
मारुति सुज़ुकी ने इस कार में स्वैपबैक हैडलैंप्स के साथ इनकॉर्पोरेट एलईडी डीआरएल दिए हैं जो कार को स्टाइलिश लुक देते हैं। कार में एलईडी टेललाइट के साथ ही इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार में रेस-इंस्पायर्ड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। फोटो गैलरी – नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के 10 बे​हद खास फ़ीचर्स 

टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही सेफ्टी के मामले में भी कार बेहतर है और 2 एयरबैग्स के साथ एबीएस भी दिया गया है।

Source

Most Popular

To Top