कार न्यूज़

स्कोडा ने लॉन्च की ऑक्टाविया RS, कीमत 24.62 लाख रूपए

2017 स्कोडा ऑक्टाविया RS

2017 स्कोडा ऑक्टाविया RS रेग्युलर मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी, प्रीमियम और पावरफुल है.

स्कोडा इंडिया ने नई ओक्टाविया RS कार को लॉन्च कर दिया है। पहले यह कार 30 अगस्त को भारत में लॉन्च होने को थी लेकिन मुंबई में भारी बारिश के चलते इसके लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया गया था। 2017 स्कोडा ऑक्टाविया RS की कीमत 24.62लाख रूपए (एक्स-शोरूम इंडिया) है।

रेग्यूलर ऑक्टाविया ये यदि इसकी तुलना करें तो उससे यह करीब 1.72 लाख रूपए महंगी है। इस सिडान की सबसे खास बात यह है कि अभी भारत में इसका किसी कार से डेरेक्ट मुकाबला नहीं है। जानें – स्कोडा कोडियाक 7-सीटर SUV से जुड़ी सभी बातें

2017 स्कोडा ऑक्टाविया आरएस रियर

2017 स्कोडा ऑक्टाविया RS का इंजन
भारत आने वाली ऑक्टाविया RS में 2.0 लीटर का टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 230 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है, रेग्यूलर ऑक्टाविया की तुलना में इस में 80 पीएस की ज्यादा पावर और 100 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है। ऑक्टाविया आरएस का इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 

2017 स्कोडा ऑक्टाविया RS परफॉरमेंस 
इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 6.8 सेकंड का समय लगता है। राइडिंग के लिए इस में 225/45 आर17 साइज के टायर दिए गए हैं। पढ़े – 2017 स्कोडा ऑक्टाविया की जानकारियों का खुलासा

2017 स्कोडा ऑक्टाविया RS फोटो गैलरी 

लोडेड केबिन
कार का केबिन काफी शानदार बनाया गया है। केबिन में सबसे पहले ध्यान आगे वाली सीटें खींचेगी, इन पर बोल्स्टरिंग और वीआरएस बैजिंग दी गई है। इस में स्पोर्ट्स सीटें, फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, अलकंतारा और लैदर अपहोल्स्ट्री समेत कई स्पोर्टी फीचर दिए गए हैं। इसके इलावा इस में एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, फॉग लैंप्स, 17 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप्स, स्टील एग्जॉस्ट पाइप और टेलगेट स्पॉइलर मिलेगा। केबिन में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 9.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। देखें – 2018 स्कोडा करोक की तस्वीरों और खूबियों की लिस्ट

2017 स्कोडा ऑक्टाविया RS के फीचर
ऑक्टाविया RS में आगे की तरफ नया बंपर और बड़ा एयर डैम दिया गया है, जो इसे रेग्यूलर ऑक्टाविया से अलग बनाता है। पीछे की तरफ ड्यूल ट्रेपजोडियल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। यह चार कलर कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू, कोरिडा रेड, स्टील ग्रे में उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि आप जिस रंग में भी चाहें इस कार को खरीद सकते हैं।

Most Popular

To Top