कार न्यूज़

32kmpl का माइलेज दे रही है नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड

नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट 2017

नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड में ज्यादा बदलाव नहीं है डिज़ाइन में ये बिल्कुल न्यू-जेनरेशन स्विफ्ट की तरह ही है.

जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर ने जापानी मार्केट में न्यू जेनरेशन सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड को लॉन्च कर दिया है. ये कार दो वैरिएंट में पेश की गई है: स्विफ्ट हाइब्रिड एसजी और स्विफ्ट हाइब्रिड एसएल. इस तरह की चर्चाएं थीं कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड भी भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. हालांकि इस कार के भारत आने की संभावना नहीं दिख रही है. भारत में जीएसटी आने के बाद से हाइब्रिड कारों पर टैक्स ज्यादा लगा दिया गया है इस कारण नई स्विफ्ट काफी महंगी हो जाएगी. जापानी बाजार में नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड की कीमत 1660000 येन यानी 9.45 लाख के करीब है. फोटो गैलरी – नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के 10 बे​हद खास फ़ीचर्स 

ऐसा देखा गया है कि नई नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड स्विफ्ट का नया वर्जन नहीं है जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से अटैच था. ये मॉडल 91पीएस 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से अटैच है, जिसमें 10किलोवाट का मोटर जेनरेटर भी जोड़ा गया है. इसमें पावर ट्रांसमिशन फ्रंट व्हील 5 स्पीड एजीएस गेयर बॉक्स के माध्यम से होता है. इस कार की खासियत है कि जब इस पर लोड बहुत कम होता है तो इंजन अपने आप आॅफ होकर फुल इलेक्ट्रिक मोड पर कुछ सीमित दूरी के लिए चलने लगता है. कंपनी का दावा है कि ये हैचबैक 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. पढ़े – न्यू-जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट ने पास किया यूरो NCAP क्रैश टेस्ट 

नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड में ज्यादा बदलाव नहीं है ये बिल्कुल न्यू जेनरेशन स्विफ्ट की तरह ही है जोकि हाल ही में जापानी बाजार में लॉन्च की गई थी. हाइब्रिड मॉडल में भी वही सारे फीचर हैं जो आपने नई स्विफ्ट में देखे थे. अंतर सिर्फ ये है कि आप हाइब्रिड मॉडल में फ्रंट विंग पर हाइब्रिड का बैज देखेंगे. न्यू जेनरेशन स्विफ्ट HEARTECH प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. नई स्विफ्ट पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी हल्की है जिससे इसके माइलेज में वृद्धि हुई है. डिजाइन की बात करें तो कार की बेसिक स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, लुक के मामले में ये कार बिल्कुल नई और प्रीमियम लग रही है.

Most Popular

To Top