डुकाटी

22 सितंबर को लॉन्च होगी 2017 डुकाटी सुपरस्पॉर्ट बाइक

डुकाटी सुपरस्पॉर्ट

भारत में डुकाटी सुपरस्पॉर्ट की कीमत 11 लाख रुपये और सुपरस्पोर्ट एस की कीमत 12 लाख हो सकती है।

सुपरबाइक्स निर्माता कंपनी डुकाटी जल्द ही भारत में अपनी दो नई बाइक्स लांच करने जा रही है। डुकाटी ने इन बाइक्स के बारे में पिछले कई दिनों से आॅटो मार्केट में चल रही है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी 22 सितंबर को इन दोनो बाइक्स को लॉन्च करेगी। इन दोनो बाइ्क्स का नाम डुकाटी सुपरस्पॉर्ट और सुपरस्पॉर्ट S है। ये दोनो बाइक्स कंपनी की ‘सुपरस्पॉर्ट’ सीरीज की है। इन बाइक्स की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 12 से 13 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

वहीं पहली बार डुकाटी सुपरस्पॉर्ट बाइक को 2016 EICMA मोटरसाइकल शो में पेश किया गया था। डुकाटी 959 पैनीगेल एक फोकस्ड मशीन है और हाइपरमोटार्ड 939 मोटार्ड टाइप स्ट्रीट नेक्ड बाइक है। नई सुपरस्पॉर्ट बाइक दोनों का मिश्रण है। यह दरअसल एक स्ट्रीट फ्रेंडली बाइक होगी। डुकाटी की यह एक प्रॉपर स्पोर्ट्स टुअरर बाइक होगी। पढ़े – डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर – कीमत और डिटेल्स 

डुकाटी सुपरस्पॉर्ट फोटो गैलरी 

इसका स्टाइल काफी हद तक पैनिगेल सीरीज की बाइक्स से लिया गया है। इसमें एयरोडायनैमिक्स का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक का इंजन डुकाटी हाइपरमोटार्ड 939 से लिया गया है। यह L-Twin इंजन 110 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। दोनों बाइक्स ABS स्टैंडर्ड के साथ पेश होंगी। वहीं कुछ और फीचर भी कंपनी ने बाइक्स में दिए हैं जो इसे अपनी सेगमेंट की बाइक्स से अलग करती है। पढ़े – डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड बाइक से जुड़ी सभी डिटेल्स 

2017 Ducati SuperSport India instrument cluster

भारत में डुकाटी के डीलर्स ने नई डुकाटी सुपरस्पॉर्ट और सुपरस्पॉर्ट S बाइक्स की प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी हैं। डुकाटी ने अभी तक कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक डुकाटी सुपरस्पोर्ट की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये से होगा और सुपरस्पोर्ट S की कीमत 12 लाख तक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन बाइक्स की डिलीवरी कंपनी जल्द ही शुरू कर देगी। जानें – किसने खरीदी 1.12 करोड़ रुपये की डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा बाइक

Most Popular

To Top