कार न्यूज़

टेस्टिंग के दौरान नजर आई सुजकी विटारा फेसलिफ्ट

2018 सुजकी विटारा

2018 सुजकी विटारा के फ्रंट ओर रियर डिज़ाइन में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं।

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि मारुति सुजकी अपनी नई 7 सीटर प्रीमियम विटारा फेसलिफ्ट एसयूवी पर काम कर रही है। इसे इंडियन मार्केट में लोगों की पहली पसंद बनाने के लिए सुजकी इस पर काफी मेहनत कर रही है। इस एसयूवी को लोग ग्लोबल विटारा के रूप में एक्सपेक्ट कर रहे हैं। इस पर कंपनी लार्ज एलॉय व्हील्स लगाएगी और फीचर के तौर पर भी 2018 सुजकी विटारा को पावरफुल बनाने की बात हो रही है।

आपको बता दें कि न्यू सुजकी विटारा यूरोपियन बाजार और एशियन मार्केट में बिक रही है। इसे वहां पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। सुजकी ने अपनी विटारा फेसलिफ्ट एसयूवी को पहली पसंद बनाने के लिए इस पर काम शुरू कर दिया है। हाल ही में 2018 सुजकी विटारा एसयूवी को इसकी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पढ़े – एरीना नाम से होंगे मारुति सुजुकी के सभी शोरूम

2018 सुजकी विटारा की स्पाई तस्वीरें 

टेस्टिंग के दौरान सामने आईं तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इसके फ्रंट ओर रियर एंड में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। उम्मीद की जा रही है कि नई विटारा एसयूवी में लगा हुआ बंपर पहले मॉडल की अपेक्षा में बदला जााएगा। इसे कंपनी ने नया बंपर दिया है। इसके साथ ही इसमें लोवर ​ग्रिल और नए फॉग लैंप्स लगाए गए हैं। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि नई 2018 सुजकी विटारा के फ्रंट लुक को भी नया बनाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नया लुक देने के लिए कंपनी इसमें ब्रांड न्यू हैडलाइट भी देगी। पढ़े – टोकयो मोटर शो में सुजुकी पेश करेगी नई जिम्नी SUV

इंजन की बात करें तो 2018 सुजकी विटारा एसयूवी को कुछ खास बदला नहीं जाएगा। इंजन के तौर पर इसमें 1.6 लीटर DDiS डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 118bhp पावर के साथ 320Nm का टार्क जनरेट करेगा। गैसोलीन इंजन में यह 1.6 लीटर नैचुरली प्रेरित होगा। यह इंजन 1.0 लीटर Boosterjet यूनिट से रिप्लेस हो रहा है। फ्लैगशिप विटारा के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.4 लीटर टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन लगाया है। इसके मौजूदा मॉडल में भी यही इंजन लगा है। अपडेट एसयूवी के बारे में बता दें कि इसमें आॅलग्रिप आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। पढ़े – सुजुकी एलिवियो फेसलिफ्ट (सियाज फेसलिफ्ट) की डिटेल्स् का हुआ खुलासा

भारतीय बाजार में 2018 सुजकी विटारा का मुकाबला महिंद्रा TUV300, हुंडई क्रेटा और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है। कंरट मॉडल विटारा ब्रेजा के बारे में बता दें कि ये कार बिक्री में सबसे तेज SUV में शुमार हो गई है।

Source

Most Popular

To Top