कार न्यूज़

कंपास के बाद अब जीप भारत ला रही छोटी SUV कार

New Jeep Compact SUV

जीप एक कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जोकि भारत सहित कई और बाजारों के लिए खासतौर पर डिजाइन की जाएगी।

कंपास की सफलता के बाद अमेरिकी एसयूवी निर्माता जीप अब भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में आने की तैयारी कर रही है. खबरों के मुताबिक, कंपनी अब एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जोकि भारत सहित कई और बाजारों के लिए खासतौर पर डिजाइन की जाएगी। भारत में नई एसयूवी को जीप रेनेगडे के नीचे ही रखा जाएगा.

जीप एशिया के सीओओ माइकल मानले ने कंफर्म करते हुए कहा कि नई सब 4 मीटर एसयूवी एक वास्तविक जीप होगी, न कि सिर्फ उस पर जीप का बैज पीछे लगा होगा. यानी ये वास्तविक आॅफ रोड एसयूवी होगी. देखें – 2018 जीप रैंगलर की तस्वीरें और डिटेल्स 

आने वाली स्मॉल एसयूवी के लिए जीप फिएट पांडा के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी. नए मॉडल में इंजन का सेट भी बिल्कुल नया रखा जाएगा. ऐसी चर्चा है कि इसमें 1.6 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन होगा, जो 118बीएचपी का पावर जेनरेट करेगी. हालांकि अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं मिल पाया है. जानें कौनसी है बेहतर – जीप कंपास और टोयोटा फॉर्च्यूनर 

कंपनी के अंदर जीप 526 नाम से जानी जान रही इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के डिजाइन रेनेगडे से लिए जाएंगे. इसमें राउंड हेडलाइट्स और सिगनेचर सेवन स्लेट ग्रिल होगा. कीमत को कम करने के लिए अमेरिकी कार निर्माता कंपनी इस एसयूवी में भारत के राजनगांव प्लांट में स्थानीय कंपोनेंट को जोड़ेगी. इस कार की कीमत 8 से 10 लाख के बीच बताया जा रहा है. पढ़े – जीप कंपास को टक्कर दे सकती हैं ये टॉप 5 SUVs

Source

Most Popular

To Top