कार न्यूज़

जीप कंपास भारत में लॉन्च, कीमत 14.95 लाख रूपये से शुरू

जीप कंपास

जीप कंपास SUV के एंट्री लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

फिएट क्राइस्टलर आॅटोमोबाइल (FCA) ने भारत में पहली मेड इन इंडिया जीप कंपास SUV को लॉन्च कर दिया है। जीप कंपास की कीमतों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, कंपनी ने इस SUV की कीमत से सबको चौंका दिया है। कंपनी ने इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

इसके अलावा इसके टॉप मॉडल को 20.55 लाख में खरीदा जा सकता है, जिसकी डिलीवरी दिवाली के बाद से शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि कंपास पहला ऐसा मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैक्चर किया गया है। कंपास पहला ऐसा मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैैचर किया गया है। पढ़े – जीप कंपास और टोयोटा फॉर्च्यूनर – जानें कौनसी है बेहतर

जीप कंपास की कीमत

वैरिएंट  कीमत
स्पोर्ट पेट्रोल 14.95 लाख रुपये
लिमिटेड पेट्रोल AT 18.70 लाख रुपये
लिमिटेड पेट्रोल AT (O) 19.40 लाख रुपये
स्पोर्ट डीज़ल 15.45 लाख रुपये
लॉन्गिट्यूड डीज़ल 16.45 लाख रुपये
लॉन्गिट्यूड (O) डीज़ल 17.25 लाख रुपये
लिमिटेड डीज़ल 18.05 लाख रुपये
लिमिटेड (O) डीज़ल 18.75 लाख रुपये
लिमिटेड डीज़ल  4×4 19.95 लाख रुपये
लिमिटेड डीज़ल  4×4 (O) 20.65 लाख रुपये

जीप कंपास फोटो गैलरी

जीप कंपास का इंजन
कंपास SUV पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बाे मल्टीएयर2 इंजन लगा है, जो 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन लगा है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प केवल डीज़ल वेरिएंट में रखा गया है। जानें – जीप रेनेगेड कॉम्पैक्ट SUV से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

जीप कंपास का माइजेल
पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज का दावा 12-14kmpl किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट के माइलेज का दावा 17.1kmpl किमी प्रति लीटर है।

जीप कंपास का डायमेंशन
जीप कंपास की लंबाई 4447mm, चौड़ाई 1813mm और ऊंचाई 1651mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2634mm और ग्राउंड क्लियरेंस 178mm है। ये एसयूवी 2×2 और 4×4 दोनों ही वर्जन में उपलब्ध होंगे। ये SUV 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसे ब्रिलिएंट ब्लैक, हाइड्रो ब्लू, मिनिमल ग्रे, वोकल व्हाइट और एक्जॉटिका रेड नाम दिया गया है। देखें – नई जीप रैंगलर की वायरल तस्वीरें

2017 Jeep Compass India front

जीप कंपास का एक्टीरियर / इंटीरियर डिजायन
जीप कंपास में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, रूफ रेल, 17-इंच एलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप, रियर स्पवॉयलर लगाया है। वहीं, इसके इंटीरियर पर नज़र डालें तो यहां 3.5-इंच ग्राफिकल ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 7-इंच इंफोटेनमेंट टच-स्क्रीन डिस्प्ले, इन-बिल्ट कम्पास, इंटिग्रेटेड वॉयस कमांड, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जीप कंपास के सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से इस SUV को 6-एयपबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, पैसिव एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। स्पोर्ट वैरिएंट पावर अजस्ट और फोल्डिंग मिरर्स के साथ आएगा। जानें – जीप ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल की कीमत और फ़ीचर्स 

मेड इन इंडिया जीप कंपास

जीप कंपास का मुकाबला
भारतीय आॅटो बाजार में जीप कंपास का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा।

हो चुकी है 5000 बुकिंग
कंपनी ने बताया है कि अब तक कुल 5000 बुकिंग मिल चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा डीज़ल वर्जन को बुक किया गया है। इसलिए कंपनी पहले जीप कंपास के डीज़ल वर्जन की डिलिवरी शुरू करेगी। जीप के लिए इंट्रेस्टेड कस्टमर्स 50 हजार का टोकन अमाउंट देकर जीप इंडिया के ऑफिशल बेवसाइट या फिर नजदीक के FCA शोरूम में जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

Most Popular

To Top